---विज्ञापन---

देश

दिल्ली से पहाड़ तक बदला मौसम, धुंध और बारिश की चेतावनी; जानिए कल कैसा रहेगा मौसम, क्या बंद रहेंगे स्कूल?

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम और स्थानीय कार्यक्रमों के चलते कल पुणे और प्रयागराज समेत कई इलाकों में स्कूल बंद रहेंगे.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 19, 2026 21:28
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कल यानी 20 जनवरी को मौसम काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर साफ दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा लेकिन दोपहर तक धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा जिससे दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. नोएडा, लखनऊ और पटना जैसे शहरों में सुबह की विजिबिलिटी बहुत कम रहने की संभावना है इसलिए सड़कों पर वाहन चलाने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. ठंड और कोहरे की इस दोहरी मार से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.

पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम और भी खराब होने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 21 जनवरी से पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा. बद्रीनाथ, केदारनाथ और चमोली जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य से काफी नीचे जा सकता है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में 21 से 24 जनवरी के बीच मध्यम बर्फबारी का अनुमान है जिसका असर मैदानी इलाकों की ठंड पर भी पड़ेगा. हिमाचल के मनाली और कुल्लू में भी अगले तीन दिनों तक बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इस मौसमी बदलाव की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे शीतलहर की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2026 पर आएंगे 10 हजार खास मेहमान, किसान-श्रमिक से लेकर वैज्ञानिकों तक को मिला न्योता

देश के प्रमुख शहरों का तापमान

अगर कल के तापमान की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मुंबई और चेन्नई जैसे दक्षिण भारतीय शहरों में मौसम सामान्य रहेगा जहां तापमान 18 से 31 डिग्री के बीच बना रहेगा. लेकिन लखनऊ और पटना जैसे उत्तर भारतीय शहरों में न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री के बीच रहेगा जिससे रात और सुबह के समय भारी ठिठुरन महसूस होगी. शिमला और नैनीताल जैसे पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री तक गिर सकता है. राजस्थान के जयपुर और मध्य प्रदेश के भोपाल में भी रात के समय अच्छी ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की चेतावनी भी दी है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

---विज्ञापन---

पुणे और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कल स्कूल रहेंगे बंद

कल 20 जनवरी 2026 को देश के कई हिस्सों में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र के पुणे में अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता ‘पुणे ग्रैंड टूर’ की वजह से रेस रूट पर आने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला ट्रैफिक जाम और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले की भारी भीड़ को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. पंजाब और हरियाणा में स्कूल खुले तो हैं लेकिन ठंड के चलते समय में बदलाव किया गया है और कई जगहों पर स्कूल सुबह 10 बजे से खुल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में भी घने कोहरे के कारण स्कूल के समय में बदलाव की सलाह दी गई है ताकि बच्चों को सुबह की भीषण ठंड से बचाया जा सके.

First published on: Jan 19, 2026 09:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.