---विज्ञापन---

देश

Weather Update Today 14 September : राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें- अपने यहां के मौसम का हाल

Weather Update Today 14 September : आज 14 सितंबर 2023 है। देश में धीरे-धीरे मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर जाने लगा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में यह काफी एक्टिव है और बारिश हो रही है। इसी कड़ी में आज भी देश के कई जगहों पर बारिश की […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Sep 14, 2023 08:34
Weather Update Today
Weather Update Today

Weather Update Today 14 September : आज 14 सितंबर 2023 है। देश में धीरे-धीरे मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर जाने लगा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में यह काफी एक्टिव है और बारिश हो रही है। इसी कड़ी में आज भी देश के कई जगहों पर बारिश की संभावना है।

इस बीच बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्से और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बन हुआ है। इसके कारण कई जगहों पर मैसम में बदलाव देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग के मुताबिक आज देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना। एमआईडी के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर हल्की बारिश यानी बूंदाबांदी से लेकर तेज वर्षा हो सकती है।

इसके साथ ही देश के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और शुक्रवार को पूर्वी भारत के कई राज्यों में मॉनसून सक्रिय रहेगा। इसके साथ ही मध्य भारत में  आज से 17 सितंबर और पश्चिमी भारत में 15 से 17 सितंबर के बीच बारिश की संभावना है।

---विज्ञापन---

Weather Update Today निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज गुरुवार 14 सितंबर को देश के कई जगहों में छिटपुट से मध्यम तो कुछ जगहों पर तेज बारिश का अनुमान है।

  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
  • उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, कोंकण, गोवा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
  • जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Sep 14, 2023 08:30 AM

संबंधित खबरें