---विज्ञापन---

देश

ठिठुर रहा उत्तर भारत! दिल्ली से यूपी तक कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. दिल्ली से यूपी तक शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. जानिए मौसम विभाग ने कल के लिए क्या जानकारी दी है?

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 17, 2026 22:07
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं और कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी और आसपास के राज्यों में भीषण शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार 18 जनवरी को भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में धुंध के साथ कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहेगा. उत्तर भारत के बड़े हिस्से में घने कोहरे और शीतलहर की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले तापमान में मामूली सुधार हुआ है लेकिन सुबह और रात के समय छाने वाला घना कोहरा यातायात और लोगों की आवाजाही के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है.

यूपी और बिहार में कोहरे की मार

उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. राज्य के कई हिस्सों में सुबह और शाम के समय गलन काफी ज्यादा है हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है जिससे न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री तक चढ़ सकता है. वहीं बिहार में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही है. वहां भी तेज धूप निकलने से दिन के तापमान में नरमी आई है लेकिन तराई वाले इलाकों में कोहरा अब भी बरकरार है. मौसम विभाग ने बिहार में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने की बात कही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IndiGo को मिली यात्रियों को रुलाने की सजा! DGCA ने ठोका 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना

पंजाब और हरियाणा में हाड़ कंपाने वाली ठंड

पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. हरियाणा का नारनौल इलाका सबसे ठंडा दर्ज किया गया है जहां तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हिसार और अंबाला जैसे शहरों में भी पारा सामान्य से नीचे चल रहा है जिससे फसलों और आम लोगों पर बुरा असर पड़ा है. पंजाब के अमृतसर में भी न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. दोनों ही राज्यों में सुबह के समय दृश्यता यानी विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है जिससे सड़कों पर गाड़ियां चलाना चुनौतीपूर्ण हो गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इन क्षेत्रों में ‘शीत दिवस’ की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है.

---विज्ञापन---

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर न्यूनतम तापमान शून्य से 7 डिग्री नीचे तक लुढ़क सकता है. पहाड़ों से आने वाली इन बर्फीली हवाओं का सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. पंजाब में 18 और 19 जनवरी को जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी के आसपास कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में कोहरे का असर बना रहेगा जिससे रेल और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है.

महानगरों के तापमान का हाल

देश के अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो मुंबई और बेंगलुरु में मौसम सुहावना बना हुआ है जहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास है. कोलकाता और रांची जैसे शहरों में भी सुबह के समय ठंड महसूस की जा रही है. आईएमडी के मुताबिक 21 जनवरी से उत्तर भारत में एक बार फिर सर्दी की जोरदार वापसी हो सकती है. फिलहाल प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे शीतलहर और कोहरे के दौरान सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. आने वाले एक हफ्ते तक उत्तर भारत के राज्यों को ठंड के इस थपेड़े से पूरी तरह निजात मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है.

First published on: Jan 17, 2026 09:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.