Weather Update: दिन में धूप और सुबह-शाम की ठंड दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल वसंत ऋतु चल रही है, इस दौरान मौसम में बदलाव होता है। मसलन दिन में तेज धूप और सुबह-शाम हल्की ठंड या हवाएं चलती हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार हिमालयन रीजन में बर्फबारी काफी लेट तक हुई है, यहां मार्च के पहले सप्ताह तक बर्फ पड़ी है। जिससे अभी तक मौसम में हल्की ठंड बनी हुई है।
(i) Enhanced rainfall with thunderstorm activity likely to continue over Northeast India, Sub Himalayan West Bengal and Sikkim during 23 rd to 26 th March, 2024.
(ii) Enhancement of rainfall with thunderstorm activity over Western Himalayan Region during 26 th to 29 th March,2024 pic.twitter.com/vEWKK3aBDO---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 23, 2024
उत्तर पश्चिमी दिशा से आने वाली हवा बढ़ा रही ठंड
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के उत्तर पश्चिमी दिशा से जब हवा चलती है तो दिल्ली, यूपी और आसपास के राज्यों में ठंड बढ़ जाती है। इसके अलावा अन्य दिशा से हवा चलने पर ठंड में थोड़ी कमी देखी गई है। वहीं, दिल्ली-NCR में 24 मार्च (होलिका दहन) के दिन अलग-अलग जगह हल्की बौछारें पड़ने की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा।
आसमान में बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग के अनुसार होलिका दहन के दिन दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़, जींद, रोहतक और आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे। यहां अलग-अलग जगह रात में हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान बना हुआ है। इसके अलवा 24 मार्च को एनसीआर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौमस विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तापमान में गिरावट देखी जाएगी। यहां लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत आदि में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
यहां बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। 24 मार्च को चमोली, पिथौरागढ़ आदि पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार होंगे। 26 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके अलावा सिक्किम में 26 मार्च तक बारिश और तेज हवा चलने के आसार बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: पति कराता है धंधा, मुझे लगता है गंदा, प्रेमी संग बिस्तर पर पकड़ी विवाहिता ने दी सफाई