---विज्ञापन---

देश

Weather Update Today : राजस्थान से लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत इन 12 से ज्यादा राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान

Weather Update Today : अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय का असर अब धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है। हालांकि आज दिल्ली गुजरात, राजस्थान दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय के कमजोर होने के बाद एकबार फिर मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Jun 18, 2023 08:58
monsoon updates, delhi rain, delhi weather, monsoon update 2023, gujarat flood, monsoon news
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Weather Update Today : अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय का असर अब धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है। हालांकि आज दिल्ली गुजरात, राजस्थान दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय के कमजोर होने के बाद एकबार फिर मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है। जिसके कारण आने वाले दिनों में कई इलाकों में बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। आपको बता दें कि अब तक मॉनसून पूरे पूर्वोत्तर, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को कवर कर चुका है।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज भी हल्की बारिश के आसार है। एमआईडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बूंदाबादी हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसके कारण अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक आज यानी 18 जून से 21 जून तक पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कुछ और हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनती दिख रही है। इससे लोगों को तपती गर्मी और हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वोत्तर भारत, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।

इसके साथ ही बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, कोंकण, गोवा, अंडमान और निकोबार में हल्की बारिश के आसार हैं।

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Jun 18, 2023 08:01 AM

संबंधित खबरें