Weather Forecast By IMD in Hindi : उत्तर भारत में अगले पांच दिनों के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान ठंडे से बेहद ठंडे दिन रहने की उम्मीद है। उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोग भीषण ठंड से परेशान हैं। कोहरे और गलन ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वही, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4-5 दिन में भी स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी और ठंड में कमी नहीं आएगी। पढ़िए मौसम को लेकर क्या कहता है आईएमडी का पूर्वानुमान।
Minimum temperatures realised during past 24 hours of 0830 IST of today are in the range of 2-5°C in isolated pockets of north Rajasthan, south Haryana; in the range of 6-10°C over most parts of Punjab, Chandigarh, Delhi, UP, remaining parts of Rajasthan and Madhya Pradesh. pic.twitter.com/XrLr5ww50u
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2024
---विज्ञापन---
शीत लहर से अभी राहत नहीं
उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में 23 जनवरी तक सुबह के समय घने से बेहद घने कोहरे की स्थिति बनी रहने का पूर्वानुमान है। बिहार के कुछ हिस्सों में 24 जनवरी तक ठंड में कोई राहत नहीं मिलने वाली है। पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर का सामना अभी लोगों को करना पड़ेगा।
ऐसा ही मौसम हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बना रहेगा। शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरी राजस्थान और दक्षिण हरियाणा के विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। दूसरी ओर, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 6 से 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दैनिक मौसम परिचर्चा (19.01.2024)
YouTube : https://t.co/CEez2Xfr3a
Facebook : https://t.co/Ry98lPfIvA#WeatherUpdate #densefog #FogAlert #Punjab #Haryana #WestUp@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia@NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/WggMciOeac— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2024
घना कोहरा बन रहा समस्या
बह के समय पड़ रहे घने कोहरे ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। विजिबिलिटी बेहद कम हो जा रही है जिससे वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी के पूर्वानुमान को मानें तो पूरे उत्तर भारत में लोगों को आने वाले कुछ दिनों में शीत लहर से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। ऐसे में ठंड से खुद को बचाने में लापरवाही न करें।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त फाइनल
ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को ये 5 लोग गर्भगृह में रहेंगे मौजूद
ये भी पढ़ें: क्या जारी हुआ रामलला के नाम पर 500 का नोट?