---विज्ञापन---

Weather Forecast: कंपकंपाती ठंड से कब मिलेगी राहत? जानिए क्या कहता है IMD का पूर्वानुमान

Weather Forecast By IMD In Hindi: मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में अभी लोगों को ठंड से कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली है। पढ़िए क्या कहता है IMD का पूर्वानुमान।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jan 16, 2024 17:15
Share :
today weather update weather forcast
उत्तर भारत में ठंड से राहत नहीं

Weather Forecast By IMD In Hindi: देश में पहाड़ों पर बर्फ नहीं गिर रही है लेकिन उत्तर भारत कंपा देने वाली ठंड का सामना कर रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया कि उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अभी आने वाले दो-तीन दिन ठंड से राहत नहीं मिलने वाली। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में भयंकर कोहरा गिर रहा है और शीत लहर चल रही है।

---विज्ञापन---

हिसार में 1.1 डिग्री तक गिर गया तापमान

आईएमडी के अनुसार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और झारखंड के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान हरियाणा के हिसार में दर्ज किया जो 1.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये भी पढ़ें: ईरान से आ रही हवाओं ने गायब कर दी कश्‍मीर से बर्फ?

दिल्ली में 19-20 दिसंबर को औरेंज अलर्ट 

दिल्ली में आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि यहां सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा होगा और कुछ जगहों पर शीत लहर का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले यहां 19 और 20 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था। राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की वजह से कई जगह जीरो विजिबिलिटी की स्थिति बन जा रही है जिसके चलते वाहनों, ट्रेनों और विमानों के परिचालन में काफी समस्या आ रही है।

बाकी राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और चंडीगढ़ में 16 और 17 जनवरी को कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान यहां ठंडे से गंभीर ठंडे दिन रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और पंजाब में भी इन तारीखों में ऐसा ही हाल रहने वाला है। इन राज्यों के कुछ इलाकों में सामान्य से लेकर गंभीर शीत लहर का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है। मध्य प्रदेश में अगले दो दिन घने से बहुत घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत?

ये भी पढ़ें: फरवरी से पर्सनल लोन लेना पड़ेगा महंगा

ये भी पढ़ें: FD पर ये बैंक दे रहे हैं शानदार Offers

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Jan 16, 2024 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें