---विज्ञापन---

देश

Aaj Ka Mausam: धनतेरस आज 12 राज्यों में तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Aaj Ka Mausam: आज धनतेरस और छोटी दिवाली है। लेकिन धनतेरस और दिवाली और कालीपूजा के मौके पर देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ता हुआ दिख रहा है। आशंका जताई जा रही है कि देश के कई हिस्सों में आज से अगले तीन-चार दिनों हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इस […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Oct 25, 2022 21:18
Aaj Ka Mausam

Aaj Ka Mausam: आज धनतेरस और छोटी दिवाली है। लेकिन धनतेरस और दिवाली और कालीपूजा के मौके पर देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ता हुआ दिख रहा है। आशंका जताई जा रही है कि देश के कई हिस्सों में आज से अगले तीन-चार दिनों हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर तेज हवा चलने की भी आशंका है।

दरअसल दक्षिण-पूर्व तथा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र आज गहरे दबाव में बदल सकता है जो दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और यहा 25 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तट पर पहुंच जाएगा। इसके कारण रविवार से ही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड समेत कई तटीय राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

चक्रवाती तूफान की आशंका को ध्यान में रखते हुए हालात से निपटने के लिए ओडिशा सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाया है और राज्य में आज से 25 अक्टूबर के बीच सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। राज्य ने तटीय इलाके के जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा है। इस बीच मौसम विभाग चक्रवाती तूफान को देखते हुए मछुआरों को पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में न जाने की अपील की है।

समुद्री तूफान सितरंग (Cyclone Sitrang ) का प्रभाव पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों सहित उड़ीसा के उत्तर तटीय जिलों पर देखा जाएगा। आज शाम से 25 अक्टूबर की दोपहर तक उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के समुद्री इलाकों में जाना खतरनाक साबित हो सकता है। जिससे बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश समेत बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

मानसून लगभग पूरे देश से विदा हो चुका है। राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सहित उत्तरी उत्तर पश्चिमी तथा पूर्वी भारत का मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं आज ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश। मौसम विभाग आज ने 12 राज्यों में बारिस का येलो अलर्ट जारी किया है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तमिलनाडु, केरल, दक्षिण कोंकण और गोवा, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में हल्की बारिश की संभावना है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 23, 2022 07:36 AM

संबंधित खबरें