Weather Forecast: इन दिनों देशभर में मानसून के दूसरे चरण की बारिश ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। इस बारिश की वजह से कई राज्यों में जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई राज्यों में किसानों को राहत मिली है। इसकी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने आज महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में 20 अगस्त तक बारिश की संभावना है।
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी 20 अगस्त तक बारिश की संभावना है।
और पढ़िए – Corona Update: देश में कोरोना के नए केसों में 39.1% की उछाल, पिछले 24 घंटे में 72 लोगों की मौत
i) Isolated very heavy rainfall likely over Konkan & Goa, ghat areas of Madhya Maharashtra and West Madhya Pradesh on 16th; southwest Rajasthan on 17th and over Saurashtra & Kutch on 16th & 17th August, 2022.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 16, 2022
बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाके में रविवार तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने मछुआरों से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के समुद्र में न जाने की अपील की है।
और पढ़िए – जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, बाहरी लोग भी डाल सकेंगे वोट
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें