---विज्ञापन---

PM Modi America Visit: ‘रूस-यूक्रेन युद्ध मामले में हम तटस्थ नहीं… शांति के पक्ष में हैं’, US दौरे से पहले इंटरव्यू में पीएम मोदी

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के लिए मंगलवार की सुबह रवाना हो गए हैं। रवानगी से पहले पीएम ने एक अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने हर सवाल का जवाब दिया है। पीएम मोदी ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 7, 2024 19:19
Share :
PM Modi

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के लिए मंगलवार की सुबह रवाना हो गए हैं। रवानगी से पहले पीएम ने एक अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने हर सवाल का जवाब दिया है। पीएम मोदी ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम तटस्थ हैं। लेकिन हम तटस्थ नहीं हैं। हम शांति के पक्ष में हैं…दुनिया को पूरा भरोसा है कि भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता शांति है।

अमेरिका और भारत के नेताओं के बीच एक अभूतपूर्व विश्वास

यह इंटरव्यू दिल्ली में पीएम आवास में हुआ। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने भारत की विश्व राजनीति में भूमिका, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार और चीन के साथ संबंधों पर बात की है। पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत के नेताओं के बीच एक अभूतपूर्व विश्वास है। पीएम मोदी ने कहा भारत-दोनों देशों के रिश्ते पहले से कहीं अधिक मजबूत और गहरे हुए हैं क्योंकि भारत भू-राजनीतिक उथल-पुथल के दौर में वैश्विक मंच पर अपनी सही जगह सुरक्षित करने के लिए आगे बढ़ रहा है।

---विज्ञापन---

‘भारत का समय आ गया’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत का समय आ गया है। मैं स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं। मेरी विचार प्रक्रिया, मेरा आचरण, मैं जो कहता और करता हूं, वह मेरे देश की विशेषताओं और परंपराओं से प्रेरित और प्रभावित है। मुझे इससे अपनी ताकत मिलती है। मैं अपने देश को दुनिया के सामने वैसा ही पेश करता हूं जैसा मेरा देश है और खुद को उसी तरह, जैसा मैं हूं।

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर किए सवाल पर पीएम ने कहा कि सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून और देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए। विवादों को “कूटनीति और संवाद” से सुलझाया जाना चाहिए, न कि युद्ध से, कुछ लोग कहते हैं कि हम तटस्थ हैं। लेकिन हम तटस्थ नहीं हैं। हम शांति के पक्ष में हैं।

---विज्ञापन---

संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार

चीन के साथ भारत के संबंध पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को लिए सीमा पर शांति का होना जरूरी है। भारत संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान में विश्वास रखता है। हम मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में हम यकीन रखते हैं। लेकिन भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है।

(Alprazolam)

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 20, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें