---विज्ञापन---

देश

‘गुमराह न करें, आइए चर्चा करें’, वक्फ संशोधन विधेयक पर किरेन रिजिजू का बड़ा बयान

मुसलमानों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है। साथ ही विपक्षी दलों ने भी इस बिल पर अपनी आपत्ति जताई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विधेयक पर विपक्ष को घेरा और कहा- लोगों को गुमराह न करें।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 31, 2025 17:39
Kiren Rijiju
वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले किरेन रिजिजू?

संसद के इसी सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होगा या नहीं? इसे लेकर केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सदन में वक्फ संशोधन बिल पेश करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गुमराम न करें, आइए चर्चा करें।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि मेरी सभी से अपील है कि जब हम संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी कर रहे हैं तो हमें सदन में बहस और चर्चा में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। संसद के बाहर रिकॉर्ड संख्या में परामर्श और विचार-विमर्श हुए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : जयराम रमेश ने दायर किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, किरेन रिजिजू के खिलाफ की ये मांग

लोगों को गुमराह न करें : किरेन रिजिजू 

उन्होंने आगे कहा कि जेपीसी ने लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में अब तक की सबसे व्यापक परामर्श प्रक्रिया और सर्वोच्च प्रतिनिधित्व का रिकॉर्ड बनाया है। अब जबकि विधेयक तैयार है, मैं सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे इसमें हिस्सा लें और संसद में अपने विचार रखें। कृपया लोगों को गुमराह न करें।

---विज्ञापन---

यह बिल कैसे असंवैधानिक हो सकता है? : केंद्रीय मंत्री

किरेन रिजिजू ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि यह वक्फ संशोधन बिल असंवैधानिक है। वक्फ नियम आजादी से पहले से ही अस्तित्व में हैं। ये सभी प्रावधान पहले से ही अस्तित्व में हैं। अगर वक्फ अधिनियम आजादी से पहले से अस्तित्व में है तो यह अवैध कैसे हो सकता है? भोले-भाले मुसलमानों को यह कहकर गुमराह किया जा रहा है कि सरकार मुसलमानों की संपत्ति और अधिकार छीनने जा रही है।

झूठ बोलने वाले नेताओं की पहचान करें : किरेन रिजिजू 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही झूठी बातें हमारे समाज और राष्ट्र के लिए बहुत हानिकारक हैं। मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपया उन नेताओं को पहचानें जो झूठ बोल रहे हैं। ये वे लोग हैं जिन्होंने सीएए के दौरान देश को गुमराह किया। मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत में अल्पसंख्यक सबसे सुरक्षित हैं और अल्पसंख्यकों को भारत में स्वतंत्रता के सबसे अच्छे अधिकार प्राप्त हैं।

यह भी पढे़ं : ‘संविधान पर सीधा हमला है वक्फ संशोधन विधेयक’, जयराम रमेश ने JDU-TDP से पूछा- क्या है स्टैंड?

First published on: Mar 31, 2025 05:22 PM

संबंधित खबरें