Motivational Speaker Vivek Bindra: देश के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। पहले यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से विवाद और फिर पत्नी यानिका से मारपीट करने के आरोपों को लेकर वे चर्चा में हैं। पत्नी ने बिद्रा के खिलाफ 14 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर-126 पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है।
विवेक बिंद्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
विवेक बिंद्रा की पत्नी यनिका को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब नोएडा पुलिस उनका बयान दर्ज करेगी। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, यानिका को झगड़े में गंभीर चोट आई है। पत्नी के बयान के बाद बिंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
This is Business what #vivekbindra doing is a pure #SCAM #stopvivekvindra #sandeepmaheshwari #StopVibekBindra #stopVivekBidra pic.twitter.com/6Q334IKL4U
---विज्ञापन---— Razzakul Hoque (@HoqueRazzakul) December 21, 2023
संदीप माहेश्वरी ने 500 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप
घरेलू हिंसा के आरोपों से पहले विवेक बिद्रा पर संदीप माहेश्वरी ने 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने एक वीडियो (जिसका टाइटल ‘बिग स्कैम एक्सपोज्ड’ था) में आरोप लगाया कि बिंद्रा बिजनेस सिखाने के नाम पर छात्रों से बड़ी रकम लेते हैं। माहेश्वरी ने बिंद्रा पर मल्टी-लेवर मार्केटिंग जैसा कोर्स करने का भी आरोप लगाया।
#vivekbindra
This is Business what #vivekbindra doing is a pure #SCAM #stopvivekvindra #sandeepmaheshwari #StopVibekBindra #stopVivekBidra pic.twitter.com/ovURzi0W1A— AMAN KUMAR (@Aman____kumar) December 22, 2023
विवेक बिद्रा से पहले भी कई लोगों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगे हैं। आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं….
गौतम सिंघानिया
गौतम सिंघानिया एक अरबपति कारोबारी हैं। वे रेमंड कंपनी के मालिक हैं। गौतम पर उनकी पत्नी नवाज मोदी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी का कहना है कि गौतम ने मुझे और मेरी बेटी को बुरी तरह पीटा है। इससे उन्हें आईसीयू में भर्ती होना पड़ा।
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। उनकी पत्नी पायल अब्दुल्ला ने उन पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उमर ने अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। उमर और पायल 2009 से अलग रह रहे हैं। दोनों की एक सितंबर 1994 को शादी हुई थी।
दयाशंकर सिंह
दयाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री हैं। उनकी पत्नी स्वाती सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। स्वाती सिंह ने अपने पति पर बुरा व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया था। उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था।
सोमनाथ भारती
सोमनाथ भारती दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री हैं। उनके ऊपर 2015 में पत्नी लिपिका मित्रा ने मारपीट करने का आरोप लगाया था। हालांकि, उन्होंने आरोपों से इनकार किया। यह मामला महिला आयोग तक भी पहुंचा था। बता दें कि भारती और मित्रा ने आठ दिसंबर 2010 को लव मैरिज की थी।
बृजेश प्रजापति
भाजपा के पूर्व विधायक और मौजूदा समय में सपा नेता बृजेश प्रजापति को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पूर्व विधायक पर नशे की हालत में ससुराल जाकर पत्नी से मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप है। पत्नी ने आरोप लगाया कि विधायक बनने के बाद बृजेश रोज शराब पीकर घर आते थे और मारपीट करते थे। यही वजह थी कि वह ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगी।
यह भी पढ़ें: जब मोटिवेशनल स्पीकर Vivek Bindra को कोर्ट में जज ने सुनाई थी ‘सजा’, पुलिस ने जब्त कर लिया था फोन
Vivek Bindra और Sandeep Maheshwari के बीच क्या था विवाद, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर बटोरी सुर्खियां
‘मुझे लगातार 30-40 थप्पड़ पड़े हैं’, Vivek Bindra की पत्नी का वीडियो वायरल; क्या बोली पुलिस?
Vivek Bindra vs Sandeep Maheshwari: कौन है ज्यादा अमीर? जानें दोनों की Net Worth