---विज्ञापन---

Vivek Bindra vs Sandeep Maheshwari: कौन है ज्यादा अमीर? जानें दोनों की Net Worth

Vivek Bindra vs Sandeep Maheshwari: क्या आप भी Vivek Bindra और Sandeep Maheshwari के विवादों को सोशल मीडिया पर देख रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इन दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है तो हम आपको बताते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 23, 2023 12:48
Share :
sandeep maheshwari vs vivek bindra Net worth sandeep maheshwari vs vivek bindra english, vivek bindra sandeep maheshwari show, vivek bindra wife,

Vivek Bindra vs Sandeep Maheshwari: सोशल मीडिया की दुनिया एक एक्शन की दुनिया है यहां हर दूसरे दिन कोई न कोई बवाल देखने को मिलता है, एक बार फिर सोशल मीडिया पर दो जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर विवादों से घिरे हुए हैं। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि, संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) और दूसरे विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) हैं। जो आज कल काफी सुर्खियों में हैं।

इन दोनों के बीच 11 दिसंबर 2023 को विवाद की शुरुआत हुई। संदीप माहेश्वरी के Youtube चैनल पर बिजनेस कोर्स को लेकर कुछ बातें हुई, जिन्हे सुनकर संदीप ने इन्हे ‘घोटाला’ करार दिया। जिसके बाद विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) का इसपर रिएक्शन आया।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही विवेक बिंद्रा के विवादों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। हाल ही में विवेक एक और विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। जिसमे उनकी पत्नी ने पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। विवेक बिंद्रा पर मारपीट का केस दर्ज होने के बाद से ही यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए आगे जानते हैं कि इन दोनों मोटिवेशन स्पीकर्स में से कौन ज्यादा अमीर है और किसके पास अभी कितनी संपत्ति मौजूद है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  पत्नी के साथ झगड़े का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

संदीप माहेश्वरी की Net Worth

Sandeep Maheshwari

इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार संदीप माहेश्वरी की नेटवर्थ करीब 33 करोड़ रुपये है। एक महीने में ये मोटिवेशन स्पीकर करीबन 30 से 50 लाख रुपये की कमाई करता है। जबकि उनकी सालाना कमाई 3-4 करोड़ रुपये है। इनकी प्रोपर्टी कि बात करें तो वर्तमान में इनके पास 17 करोड़ रुपये के करीब प्रोपर्टी है।

संदीप माहेश्वरी का दिल्ली में एक घर और दफ्तर है, जिसमे कई लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 28.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। ये मोटिवेशनल स्पीकर एक बड़ी भारतीय स्टॉक इमेज कंपनी Imagesbazaar.com के संस्थापक भी हैं।

ये भी पढ़ें-  पिता का साया उठा, मां ने की दूसरी शादी, फीस भरने तक पैसे नहीं

विवेक बिंद्रा की Net Worth

Vivek Bindra

विवेक बिंद्रा की नेटवर्थ की बात करें तो इनके पास करीब 90 करोड़ रुपये हैं। ये एक मोटिवेशनल स्पीकर के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं। एक महीने में विवेक बिंद्रा लगभग 40 से 50 लाख रुपये की कमाई करते हैं।

इस हिसाब से वो साल का करीब 7 से 9 करोड़ रुपये कमाते हैं। इनका दिल्ली में एक लग्जरी विला है, इसके साथ ही इनकी नोएडा में भी प्रोपर्टी मौजूद है। इनके यूट्यूब पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। आपको बता दें कि बिंद्रा यूट्यूब से ज्यादा पैसा अपनी कंपनी ‘Bada business’ से कमाते हैं।

जानिए दोनों में कौन है ज्यादा अमीर?

आपको बता दें कि विवेक बिंद्रा संदीप माहेश्वरी से ज्यादा अमीर हैं। दोनों की नेटवर्थ और संपत्ति की तुलना करें तो विवेक बिंद्रा संदीप माहेश्वरी से संपत्ति में आगे हैं। मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार बिंद्रा एक साल में माहेश्वरी से दोगुना कमाते हैं।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 23, 2023 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें