Stone Pelting On Maha Kumbh Train : महाराष्ट्र के जलगांव से यात्रियों को लेकर महाकुंभ (प्रयागराज) जाने वाली ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है। ताप्तीगंगा एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए, जिससे कोच का शीशा टूट गया। 19045 / 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस छपरा से सूरत वाया प्रयागराज चलती है। 12 जनवरी ट्रेन जब जलगांव से निकली तो उसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार थे, जो महाकुंभ जा रहे थे।
यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से जैसे ही ट्रेन निकली, करीब तीन किमी बाद ही असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पथराव हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, घटना दोपहर करीब 3.20 बजे हुई जब ट्रेन जलगांव स्टेशन से निकल रही थी, तभी यह घटना हुई। अधिकारियों ने बताया कि कोच बी-6 की खिड़की पर पत्थर फेंका गया, जिससे बर्थ नंबर 33 से 39 के पास का शीशा टूट गया।
पत्थरबाजी से कोच में बैठे यात्री चौंक गए, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कारवाई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
देखें वीडियो
Multiple coaches were attacked.. Passengers are claiming that it was a targeted attack because the train was going to Mahakumbh.. https://t.co/FEMTBkOqL6 pic.twitter.com/Zqe6Mavi7x
---विज्ञापन---— Mr Sinha (@MrSinha_) January 12, 2025
We deeply regret the unfortunate incident of stone pelting on Train No. 19045 Tapti Ganga Express. Immediate action was taken by our on-duty ticket-checking staff to ensure passenger safety. It is important to note that only one exterior window panel was damaged, while the… pic.twitter.com/KBcVGsLsH1
— DRM Bhusaval (@BhusavalDivn) January 12, 2025
भुसावल DRM का बयान
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। घटना को लेक भुसावल DRM की तरफ से X पर लिखा गया कि हमें ट्रेन नंबर 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा अफसोस है। यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे ऑन-ड्यूटी टिकट-चेकिंग स्टाफ द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवल एक बाहरी विंडो पैनल क्षतिग्रस्त हुआ था, जबकि उसका आंतरिक पैनल बरकरार रहा, जिससे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। अगले स्टेशन पर सीएंडडब्ल्यू स्टाफ द्वारा टूटे हुए पैनल की देखभाल की जा रही है और आरपीएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही है।