---विज्ञापन---

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव कल, जगदीप धनखड़ और माग्ररेट अल्वा में टक्कर

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति पद के लिए कल यानी 6 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन ही चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू की जाएगी। देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 5, 2022 13:53
Share :

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति पद के लिए कल यानी 6 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन ही चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू की जाएगी। देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है। एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष ने कांग्रेस नेता माग्ररेट अल्वा (Margaret Alva) को अपना उम्मीदवार बनाया है।

---विज्ञापन---

उपराष्ट्रपति के चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं। इस चुनाव में मनोनीत सदस्य भी हिस्सा लेते हैं। यानी उपराष्ट्रपति के चुनाव में कुल 788 वोट डाले जा सकते है। इसमें लोकसभा के 543 सांसद और राज्यसभा 243 सदस्य वोट करते हैं। राज्यसभा सदस्यों में 12 मनोनीत सांसद भी हैं।

सियासी समीकरण के मुताबिक एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का देश का 14वां उपराष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। बीजेपी अपने दम पर जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव में जिताने की स्थिति में थी। बीजेपी के पास लोकसभा में 303 तो राज्यसभा में 91 सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए यह संख्या काफी है।

---विज्ञापन---

इस बीच राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को बीजेपी, वाईएसआर कांग्रेस, बीएसपी और टीडीपी ने समर्थन देने का ऐलान किया है। इन दलों के दोनों सदनों में सदस्यों की संख्या 67 है। इसके अलावा लोकसभा में शिवसेना के कम से कम 13 सदस्य बीजेरी के साथ हैं। इस हिसाब से एनडीए उम्मीदवार धनखड़ को 65 फीसदी से भी ज्यदा वोट मिलने की संभावना है।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 05, 2022 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें