भारत के नए उपराष्ट्रपति का चयन हो गया है। एनडीए गठबंधन के सीपीराधाकृष्णन को उम्मीद से ज्यादा वोटों से जीत मिली है। एनडीए गठबंधन ने 425 वोटों की उम्मीद की थी, लेकिन सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले। वहीं विपक्ष 355 वोटों की उम्मीद कर रहा था, लेकिन उन्हें महज 300 वोटों से संतोष करना पड़ा। मतदान में विपक्ष के 15 वोट अमान्य हो गए। जबकि एनडीए का एक भी वोट अमान्य नहीं हुआ। एकता की बात करने वाले विपक्ष के लिए यह बड़ा झटका देखा जा रहा है।
इनवैलिड पर उठ रहे सवाल
उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल विपक्ष के वोट इनवैलिड हुए। इनकी संख्या 15 रही, वहीं सत्ता पक्ष का एक भी वोट इनवैलिड नहीं हुआ। इससे लोगों में चर्चा है कि विपक्ष के 15 सांसदों ने जानबूझ कर वोटों को इनवैलिड किया है। इसे विपक्ष के लिए एक बड़ा
खबर अपडेट की जा रही है…