---विज्ञापन---

देश

सीपी राधाकृष्णन आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा समारोह

देश को आज उसका नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है. NDA की ओर से निर्वाचित उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का आज शपथग्रहण समारोह होगा. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी. बता दे कि इससे पहले सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के गवर्नर रह चुके हैं.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 12, 2025 07:57

सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद में जीत हासिल की है. वे देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे. आज वे पद के तौर पर कार्यरत होने के लिए शपथ लेने वाले हैं. 67 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया है। उनकी जीत पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी उन्हें बधाई दी थी. राधाकृष्णन को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शपद दिलाएंगी, जिसके लिए दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में एक भव्य आयोजन हो रहा है.

10 बजे शुरु होगा शपथ ग्रहण समारोह

12 सितंबर यानी आज सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाएगी. इस समारोह में कई राजनेताओं के शामिल होने की उम्मीदद की जा रही है. कई मंत्रियों का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक, झारखंड के राज्यपाल भी शामिल होंगे.

---विज्ञापन---

इतने वोटों से तय की जीत

21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद देश को जल्द से जल्द नए उपराष्ट्रपति की जरूरत थी. NDA ने अपनी ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल यानी सीपी राधाकृष्णन का नाम आगे किया था और INDIA ब्लॉक ने पूर्व चीफ जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी का नाम दिया था। उन्हें 300 वोट मिले थे और सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे.

---विज्ञापन---

बधाइयों का सिलसिला

सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री, प्रधानमंत्री और नेताओं ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी थी. मगर उन्हें बधाई देने वालों की लिस्ट में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल थे. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भी शपथ समारोह में हिस्सा ले सकते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे इस समारोह में भाग नहीं लेने वाले हैं क्योंकि वे गुजरात दौरे पर हैं.

ये भी पढ़ें-नेपाल में सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री तय, राष्ट्रपति और दलों के बीच फंसा संसद भंग करने का पेंच

First published on: Sep 12, 2025 06:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.