---विज्ञापन---

देश

तेज बारिश से वैष्णो देवी के भवन बैटरी कार मार्ग पर भूस्खलन, रास्ता बंद होने से भक्तों को परेशानी

Jammu-Kashmir News: सोमवार को वैष्णो देवी धाम में हुई मूसलधार बारिश के कारण अचानक हिमकोटि के पास अर्धकुमारी से भवन तक जाने वाले बैटरी कार मार्ग पर भारी भूस्खलन हो गया। जिसके कारण भक्तों को वैकल्पिक मार्ग से भवन की ओर भेजा जा रहा है। इसके अलावा फिलहाल बैटरी कार सेवा भी अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jun 23, 2025 18:46
Jammu and Kashmir news, Jammu news, Maa Vaishno Devi, Katra news, Vaishno Devi shrine, landslide, Jammu Tawi Express, जम्मू-कश्मीर खबर, जम्मू खबर, वैष्णो देवी, कटरा न्यूज, वैष्णो देवी धाम, भूस्खलन, जम्मू तवी एक्सप्रेस,
माता वैष्णो देवी के बैटरी मार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद वैकल्पिक मार्ग से जाते भक्त

Jammu-Kashmir News: जम्मू के कटरा में सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण वैष्णो देवी के भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हिमकोटि के पास अर्धकुमारी से भवन तक जाने वाले बैटरी कार मार्ग पर भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान मार्ग पर पानी और मलवा बहने लगा। अचानक हुए भूस्खलन के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद इस मार्ग से यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को दूसरे वैकल्पिक रूप से पूराने मार्ग से भवन की ओर भेजा गया है। वहीं भूस्खलन के कारण फिलहाल बैटरी सेवा को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

बैटरी कार सेवा अस्थाई रूप से बंद

जानकारी के अनुसार, सोमवार को वैष्णो देवी धाम में हुई मूसलधार बारिश के कारण भक्तों को भी वैष्णो देवी की यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसी दौरान अचानक हिमकोटि के पास अर्धकुमारी से भवन तक जाने वाले बैटरी कार मार्ग पर भारी भूस्खलन हो गया। जिसके कारण मार्ग पर मलवा गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। मौके पर पहुंचे बोर्ड प्रशासन के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस मार्ग से यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को वैकल्पिक रूप से प्राचीन मार्ग से भवन की ओर से भेजा जा रहा है। फिलहाल बैटरी कार सेवा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

जेसीबी मशीनों से मलवा हटाने का काम शुरू

यात्रा के दौरान हुए भूस्खलन के बाद तुरंत श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने स्थिति को संज्ञान में लेते हुए जेसीबी मशीनों को तैनात कर मार्ग को साफ करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं। इस दौरान बोर्ड प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 23, 2025 06:46 PM

संबंधित खबरें