---विज्ञापन---

देश

उत्तरकाशी: आपदा से एक रात पहले का वीडियो आया सामने, माता की डोली में झूम रहे थे श्रद्धालु

Uttarkashi Cloud burst: उत्तरकाशी के धराली से एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो धराली आपदा से एक रात पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में लोग भजनों पर नाचते दिख रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 7, 2025 10:34
धराली आपदा से पहले का वीडियो।

Uttarkashi Cloud burst: उत्तरकाशी के धराली से एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो धराली के एक मंदिर का है। करीब 3 मिनट के वीडियो में यूजर ने नीचे से लेकर मंदिर की दूसरी मंजिल तक का दृश्य दिखाया। मंदिर के नीचे स्थानीय लोग भजनों पर नाचते दिख रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में पर्यटक मंदिर में मौजूद हैं। रात का दृश्य है। सभी लोग भक्ति में डूबे हुए थे। मंदिर के दूसरी मंजिल पर माता की डोली रखी है। सभी भक्ति में डूबे बस उस पल को जी रहे थे। जगराता के बाद सभी लोग सो गए। अगले दिन 5 अगस्त को कई लोग उठे तो कई देर तक सोते रहे। लेकिन दोपहर को धीरगंगा के प्रकोप का दोनों लोग शिकार हो गए। वीडियो में दिख सभी लोग लापता बताए जा रहे हैं।

दोपहर में आई थी आपदा

5 अगस्त को धीरगंगा में काफी ज्यादा होने से धराली गांव तबाह हो गया। इसमें सबसे ज्यादा बाजार का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। यहां बड़ी संख्या में होटल, रेस्टां, दुकानें थीं। आपदा आने के बाद यह पूरा इलाका धवस्त हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Disaster: उजड़ गया संसार, जंगल में बीत रही रातें, धराली के लोग बोले- हमारा सबकुछ तबाह हो गया

लापता कितने, पता नहीं

आपदा में कितने लोग लापता हैं, इसकी सटीक जानकारी किसी को नहीं है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 5 लोगों को मौत हुई है और करीब 200 लोग लापता हुए थे। प्रशासन के हिसाब से करीब 140 लोगों को रेस्क्यू भी कर लिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक हकीकत इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। पानी और पत्थरों के बहाव में कौन दब गया कौन बह गया इसका कोई अंदाज नहीं है।

---विज्ञापन---

सीएम ने अधिकारियों से साथ की बैठक

आपदा के बाद आज तीसरा दिन है, लेकिन अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार देर रात उत्तरकाशी में बने कैंप कार्यालय में NDRF और ITBP के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने धराली में चल रहे बचाव अभियान की समीक्षा की। सेना, NDRF, ITBP, SDRF, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से धराली में व्यापक बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 16 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा लापता; उत्तराखंड-हिमाचल में जानलेवा बनी बारिश, चारधाम यात्रा रोकी

First published on: Aug 07, 2025 10:21 AM

संबंधित खबरें