US President Joe Biden Said Run Train Bharat To Britain: भारत में आयोजित हुए जी-20 सम्मेलन में भाग लेकर लौटे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम के हनोई पहुंचे। यहां उन्होंने चीन पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन स्थापित अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए आर्थिक रूप से विकसित हो। हनोई में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि चीन व्यापार के नियमों को बदल रहा है। उन्होंने कहा कि चीनी सरकार का कोई भी व्यक्ति पश्चिम में बने किसी भी सेलफोन का उपयोग नहीं कर सकता है। उन्होंने फिर कहा कि यह यात्रा चीन को नियंत्रित करने के लिए नहीं है।
#WATCH | US President Joe Biden says, "…One of the things we did in India, we provided for a new path that's going to save everybody money, increase the global South's capacity to grow, we're going to have a new railroad from India all the way across to the Mediterranean.… pic.twitter.com/Nb8KXbrOi5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 10, 2023
क्वाड का उद्देश्य चीन को नुकसान पहुंचाना नहीं
इस दौरान अमरीकी प्रेसिडेंट ने क्वाड का जिक्र करते हुए कहा कि भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेतृत्व वाले क्वाड का उद्देश्य चीन को अलग-थलग करना नहीं है बल्कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता लाना है। बाइडेन ने कहा कि हम चाहते हैं कि चीन सड़कए एयरोस्पेस से लेकर महासागर में अंतरिक्ष तक सब कुछ नियमों का पालन करें। राष्ट्रपति शी के सामने अभी कुछ कठिनाइयाँ हैंए सभी देशों के सामने कुछ कठिनाइयां हैं, आर्थिक कठिनाइयां हैं उनके माध्यम से काम किया जा रहा है। मैं चाहता हूं कि चीन आर्थिक रूप से सफल हो, लेकिन नियमों के अनुसार।
जी-20 की सफलता का किया जिक्र
अमरीकी प्रेसिडेंट ने जी-20 में निर्णयों के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने भारत में जो काम किए उनमें से एक, हमने एक नया रास्ता प्रदान किया जो हर किसी का पैसा बचाएगा। इसके साथ ही वैश्विक दक्षिण की विकास क्षमता को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि हम एक नया रेलमार्ग बनाने जा रहे हैं जो कि भूमध्य सागर और भारत को जोड़ेगा। उन्होंने यहां फिर से यहां चीन का जिक्र करते हुए कहा कि इस सब कार्यों का उद्देश्य चीन को नुकसान पहुंचाना नहीं है। इसका संबंध देशों के आर्थिक विकास से है।