---विज्ञापन---

देश

अब न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ होगी साजिश? ममदानी के नए मेयर बनने पर भारत के संबंधों पर क्या पड़ेगा असर?

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में मेयर चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं। इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के जेहरान ममदानी ने शानदार जीत हासिल की है। लेकिन अब रवैया हमेशा चर्चा में रहा है। खालिस्तान-इस्लामियत पर ममदानी क्या सोचते हैं और क्या फैलसे लेंगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट। अब न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ होगी साजिश? भारतीय मूल के नवनिर्वाचित मेयर ममदानी क्यों है खतरा?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 5, 2025 10:05
न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी भारत के लिए मुश्किल।

अमेरिका में मेयर और गर्वनर पद के लिए चुनाव हुए। इसमें सबसे चर्चित जीत न्यूयॉर्क शहर के मेयर की रही। इस पद पर डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। ममदानी ने एंड्रयू कुओमो को हराया है। अमेरिका में ममदानी की ख्याति तेजी से बढ़ रही है लेकिन यह भारत के लिए चुनौती साबित होंगे। कई बार ममदानी भारत के खिलाफ बयानबाजी करते देखे गए हैं। पीएम मोदी पर भी ममदानी अल्पसंख्यकों का शोषण करने का आरोप लगा चुके हैं। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी खुलकर ममदानी का विरोध किया था।

जोहरान ममदानी से भारत को कट्टरपंथियों से खतरा रहने की संभावना है। पिछले दिनों ममदनी एक गुरुद्वारे में गए थे। वहां उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि मोदी और भारत सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की नीति अपनाती है। ममदानी अब लंबे समय से हिंदू विरोधी, इस्लामियत और खलिस्तान को समर्थन करने के आरोप लगते रहे हैं। ममदानी कई बार इन रैलियों में शामिल हो चुके हैं। जीत के बाद अब ऐसे संगठनों को बढ़ावा देने और फंडिंग देने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं जोहरान ममदानी? जो बने न्यूयॉर्क के मेयर, भारत की मशहूर फिल्ममेकर से है खास कनेक्शन

जेहरान ममदानी पर हिंदू विरोधी होने का भी आरोप है। ममदानी ने गत अक्टूबर की शुरुआत में नवरात्रि के दौरान न्यूयॉर्क के फ्लशिंग इलाके के दो हिंदू मंदिरों BAPS स्वामीनारायण मंदिर और अन्य मंदिर का दौरा किया था। इस दौरान ममदानी ने कहा था कि यह यात्रा उनके लिए अपनी मातृ पक्ष की हिंदू विरासत से जुड़ने का एक माध्यम है।

---विज्ञापन---

अमेरिका में हिंदू संगठनों ने ममदानी के विरोध करने के लिए एक पत्र जारी किया था। इस पर 20 से अधिक संगठनों ने हस्ताक्षर किए। इसमें Americans4Hindus, Vishwa Hindu Parishad of America (VHPA), Coalition of Hindus of North America (CoHNA), Association of Indians in America, और HinduPACT शामिल हैं। संगठनों ने आरोप लगाया कि एक सार्वजनिक पदाधिकारी के रूप में आपको यह समझना चाहिए कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग किसी पूरे समुदाय को झूठी जानकारी के जरिए निशाना बनाने और उसके खिलाफ घृणा फैलाने के लिए नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले क्यों चर्चा में रहे ममदानी? न्यूयॉर्क के मुसलमानों के लिए क्या थे उनके मुद्दे

संगठनों ने अपने आरोपों के साबित करते हुए बताया कि साल 2020 की एक रैली में हिंदुओं को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया था। उस आयोजन में ममदानी भी मौजूद थे। ममदानी

First published on: Nov 05, 2025 08:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.