नई दिल्ली: यूपीएससी परीक्षा में अतिरिक्त प्रयास की मांग को लेकर छात्रों ने ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है। छात्र पिछल दो दिनों से दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सुबह पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया है।
वीडियो में पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेने से पहले छात्रों का पीछा करते और उठाते हुए देखा जा सकता है। छात्र कोविड की पृष्ठभूमि में सरकार द्वारा छूट के रूप में परीक्षा देने के एक और प्रयास की मांग कर रहे थे। छात्रों के अनुसार, केंद्र को एक और प्रयास की अनुमति देनी चाहिए क्योंकि 18 राज्यों ने इसके लिए पहले ही मंजूरी दे दी है।
#WATCH | Delhi Police detains UPSC aspirants protesting in Old Rajinder Nagar area demanding an extra attempt for the exam. pic.twitter.com/rwakDKcy8q
— ANI (@ANI) December 20, 2022
---विज्ञापन---
प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा कि कोविड के दौरान तैयारी नहीं होने से उन्होंने एक प्रयास खो दिया है। इसी कारण तैयारी कर रहे लोग एक अतिरिक्त प्रयास चाहते हैं। यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने कहा कि कोविड की वजह से सरकार ने SSC (GD), अग्निवीरों को अतिरिक्त मौका दिया तो UPSC एस्पिरेंट्स को को क्यों नहीं दे रहे?
डीसीपी सेंट्रल जिला श्वेता चौहान ने कहा कि दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में बीती रात यूपीएससी उम्मीदवारों का विरोध प्रदर्शन समूह ने एनओसी/विरोध करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था। हालांकि, इसे खारिज कर दिया गया था। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए जोर-जोर से घोषणा की गई। इस पर समूह आक्रामक हो गया और डीओपीटी के खिलाफ नारेबाजी करने लगा। प्रदर्शनकारियों को समझाने के बार-बार प्रयास के बावजूद वे अपनी बात पर अड़े रहे। उन्होंने गद्दों की व्यवस्था की और मीडिया की मौजूदगी में धरना-प्रदर्शन शुरू किया।
और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें