UPSC Debars Puja Khedkar : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने विवादित ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के प्रोविजनल कैंडिडेचर कैंसिल कर दिया है। कमीशन ने यह कदम खेडकर के सिविल सर्विसेज एग्जाम 2022 के एप्लीकेशन में अनियमितताओं को देखते हुए उठाया है। इसके साथ पूजा खेडकर को यूपीएससी की ओर से आयोजित कराई जाने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। यानी कि अब पूजा खेडकर यूपीएससी का कोई भी एग्जाम नहीं दे सकेंगी।
Cancellation of #UPSC selection. Bar from future exams. This is some justice.
However, complete justice would be when she would be punished for her misdeed of forgery and other crimes.
She should be punished properly. What do you think?#PujaKhedkar pic.twitter.com/GSCYur1M0j
— शुभम (@Shubham1nci) July 31, 2024
क्या-क्या आरोप लगे हैं?
यूपीएससी परीक्षा में 821वीं रैंक पाने वाली पूजा खेडकर पर अपनी अथॉरिटी का दुरुपयोग करने का आरोप है। उन पर सिविल सेवा परीक्षा के लिए जितने अटेम्प्ट मिलते हैं उससे ज्यादा बार परीक्षा देने के लिए अपनी पहचान गलत बताने का भी आरोप है। खुद को दिव्यांग दिखाने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करने की रिपोर्ट्स आने पर यूपीएससी ने खेडकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने खेडकर के खिलाफ यूपीएससी की ओर से मिली शिकायत के आधार पर एफआईआर भी दर्ज की है।
UPSC has cancelled the candidature of Ms Puja Khedkar, the Farzi IAS and has barred her from any future examinations 🚨
Pertinent question remains on her whereabouts?
What about other similar cases?
A lot of them have taken a sigh of relief because of the Tragedy at Old… pic.twitter.com/MZuT39o2F9
— Deepanshu Singh (@deepanshuS27) July 31, 2024
ट्रेनिंग होल्ड पर रखी गई
करीब 2 सप्ताह पहले ही उन्हें महाराष्ट्र ,सरकार के जिला प्रशिक्षण प्रोग्राम से बाहर कर दिया गया था। उन्हें मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडममी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन वापस बुला लिया गया है और उनकी ट्रेनिंग होल्ड पर रख दी गई है। इस सप्ताह की शुरुआत में पुणे की एक अदालत ने पूजा खेडकर की मां को एक जमीन के विवाद से जुड़े आपराधिक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया था। खुद खेडकर की एक अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत में आज सुनवाई होनी है।