---विज्ञापन---

iPhone Hacking: विपक्षी नेताओं के जासूसी के आरोपों पर सरकार ने दी सफाई, फोन हैकिंग के दावों पर क्या कहा?

iPhone Hacking: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, एप्पल ने 150 देशों में ये सूचना जारी की है, उसके पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने अनुमान के आधार पर ये सूचना भेजी

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 22, 2024 16:13
Share :
Union Minister Ashwini Vaishnav
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव। (File Photo)

Union Minister Ashwini Vaishnav on iPhone Hacking: राहुल समेत कई विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि उनका iPhone हैक करने की कोशिश की गई। कई विपक्षी नेताओं का कहना था कि उनके फोन पर हैकिंग के खतरे का अलर्ट मिला है। यह खबर आने के बाद से ही विपक्षी नेताओं ने जमकर बयान दिए और राजनीतिक हड़कंप मच गया। विपक्ष के नेताओं ने इसके जांच की मांग की है। अब सरकार ने इसे लेकर बयान दिया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि वह इसे लेकर बहुत गंभीर है। इसके साथ ही उन्होंने आरोपों को लेकर विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया।

भोपाल में केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसपर कहा कि कुछ सांसदों ने जो मुद्दा उठाया है कि उनके पास एप्पल से एक अलर्ट आया है। उसके बारे में मैं साफ करना चाहता हूं कि सरकार इस मुद्दे पर बहुत गंभीर है, हम इस मुद्दे की तह तक जाएंगे। जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस देश में हमारे कुछ आलोचक हैं जिनकी आलोचना करने की आदत हो गई है। ये लोग देश की उन्नति को पचा नहीं सकते… एप्पल ने 150 देशों में ये सूचना जारी की है। एप्पल के पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने अनुमान के आधार पर ये सूचना भेजी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-महुआ मोइत्रा, शशि थरूर-प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई नेताओं को ‘Apple का हैकिंग अलर्ट’, विपक्ष ने केंद्र पर लगाया आरोप

विपक्षी नेताओं ने शेयर किए स्क्रीनशॉट

कांग्रेस, सपा, टीएमसी, एआईएमआईएम के नेताओं ने उन्हें मिली चेतावनी का स्क्रीनशॉट शेयर किया। कांग्रेस नता शशि थरूर, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं ने स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनके फोन पर ‘राज्य प्रायोजित’ हमले की जांच करने का आग्रह किया है।

राहुल गांधी ने दिखाई चेतावनी की ई-मेल

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक प्रति दिखाई। इसमें कहा गया था कि “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं”।

अखिलेश यादव ने की जांच की मांग

वहीं लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये बड़े दुख की बात है, सुबह ये जानकारी मिली और इस प्रकार का मैसेज कंपनी के माध्यम से आया है। मैसेज में बताया जा रहा है कि स्टेट की ओर से आपका फोन हैक किया जा रहा है। दुख की बात है कि लोकतंत्र में आजादी और निजता को भी ये खत्म करना चाहते हैं। जासूसी किस लिए? इसकी जांच होनी चाहिए।

एप्पल  अपने बयान में क्या कहा

वहीं अब एप्पल (Apple) ने इसे लेकर बयान जारी किया है। विपक्षी नेताओं के इस दावे से मंगलवार को राजनीतिक भूचाल आ गया। विपक्ष के नेताओं का आरोप था कि उनका फोन और मेल हैक करने की कोशिश हो रही है।

ये भी पढ़ें-Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच अबतक क्या-क्या हुआ? क्यों हिंसक हो गए आंदोनकारी?

(Klonopin)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 31, 2023 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें