हिमाचल: विपक्ष ने हिमाचल को दो हिस्सों में बांट दिया है एक ऊपरी हिमाचल और दूसरा निचला हिमाचल। आज मैं आपसे कहता हूं ऊपरी हिमाचल भी भाजपा का है और निचला हिमाचल भी भाजपा का ही है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह बात कही।
अभी पढ़ें – पीएम मोदी कल इनवेस्ट कर्नाटक 2022 का करेंगे उद्घाटन, दुनिया भर के व्यापारिक घरानों को जोड़ेगा यह मंच
Himachal Pradesh | We have built bypass roads in Karsog. Kiratpur-Manali four-lane roads have been made. Apart from that, we have provided tap water to households in the upper reaches of the state: Union Home minister Amit Shah in Karsog, Mandi district pic.twitter.com/TIeKyKJqWP
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 1, 2022
केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश में हैं। आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा एक बार नहीं बार-बार भाजपा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव हैं। 9 दिसंबर को यहां परिणाम घोषित होंगे। उन्होंने कहा कि जब कोई चुनाव होता है तो दो राजनीतिक दल आमने-सामने होते हैं और जब वे किसी क्षेत्र में प्रचार के लिए जाते हैं तो अपने पार्टी द्वारा किए विकास कार्यों तो गिनाते हैं।
आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा इस बार हिमाचल में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा का रिवाज बदलना है। हिमाचल में अब बस एक ही रिवाज रखना है एक बार भाजपा और बार-बार भाजपा।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें