Sunday, September 24, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में MSP पर बड़ा फैसला, कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी

MSP increased: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने कई फसलों के MSP में बढ़ोतरी की है।

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बड़ा फैसला लिया गया है। बुधवार को हुई बैठक में सरकार ने कई फसलों के MSP में बढ़ोतरी की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है। यह कदम उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए है।

CACP ने MSP बढ़ाने की सिफारिश की थी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CACP (कमीशन ऑफ एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइस) ने इस मार्केटिंग सीजन में धान, रागी, मक्का, अरहर, मूंग और उड़द के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने की सिफारिश सरकार से की थी। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए खरीफ फसलों के MSP में बढ़ोतरी की सिफारिश पर मुहर लगा दी गई।

जानकारी के मुताबिक, अरहर दाल के MSP में 400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद अरहर दाल 7000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। उड़द दाल की MSP में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। उड़द दाल अब 6950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं, मूंग के MSP में 10.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद इसकी कीमत प्रति क्विंटल 7755 रुपये से बढ़ाकर 8558 रुपये हो गई है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -