पहलगाम हमले के बाद दुनियाभर में युद्ध की सुगबुगाहट तेज हो गई है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को हर समय हमले का डर सता रहा है। उसकी नींद उड़ी हुई है। इस बीच अब इस मामले में यूएन की एंट्री हो गई है। यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बातचीत की।
यूएन महासचिव ने फोन पर की बात
पाक पीएम से बातचीत के दौरान गुटेरेस ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जताई। उन्होंने दोनों देशों को टकराव की स्थिति से बचने के लिए कहा है। गुटेरेस के प्रवक्ता ने बताया कि महासचिव ने भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से फोन पर बात की। महासचिव ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि महासचिव ने दोनों देशों को टकराव की स्थिति से बचना जरूरी बताया। इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने मौजूदा तनाव को कम करने के लिए किसी भी प्रयास में मदद देने की इच्छा जताई।
In separate phone calls with @CMShehbaz Prime Minister of #Pakistan and Subrahmanyam Jaishankar, Minister for External Affairs of #India, Secretary-General, António Guterres, offered his Good Offices to support de-escalation efforts.
Full readout: https://t.co/nJfK6qbOfo
---विज्ञापन---— UN Spokesperson (@UN_Spokesperson) April 29, 2025
जयशंकर ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस बातचीत के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से बातचीत हुई। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, जिसकी हम सराहना करते हैं। घटना की जवाबदेही तय करने की सहमति बनी है। इस हमले के साजिशकर्ताओं, समर्थकों और दोषियों को कठघरे में लाया जाएगा।
Received a call from @UN SG @antonioguterres.
Appreciate his unequivocal condemnation of the terrorist attack in Pahalgam. Agreed on the importance of accountability.
India is resolved that the perpetrators, planners and backers of this attack are brought to justice.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 29, 2025
ये भी पढ़ेंः भारत के ‘दुश्मन’ TRF के बचाव में उतरा पाकिस्तान, कहा- पहलगाम आतंकी हमले में हाथ के सबूत दें
पहलगाम हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं
यूएन महासचिव से बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के शामिल होने के आरोपों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही शरीफ ने कहा कि यूएन जम्मू-कश्मीर विवाद को यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के अनुरूप सुलझाने में भूमिका निभाए। इसके बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि आज यूएन महासचिव गुटेरेस से फोन पर बातचीत हुई। हम हर प्रारूप में आतंकवाद की निंदा करते हैं भारत के आरोपों को खारिज करते हैं। इसके साथ ही पहलगाम घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।
ये भी पढ़ेंःपहलगाम हमले से 4 दिन पहले के मिले सुराग, बच्ची की रील में दिखे संदिग्ध आतंकी