---विज्ञापन---

देश

हमले के डर से UN के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, जयशंकर-शाहबाज से फोन पर क्या बात?

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच अब खबर है कि इस मामले में यूएन की एंट्री हो गई है। यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से फोन पर बातचीत की।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 30, 2025 08:57
Pahalgam attack Antonio Guterres
Antonio Guterres, Shahbaz Sharif

पहलगाम हमले के बाद दुनियाभर में युद्ध की सुगबुगाहट तेज हो गई है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को हर समय हमले का डर सता रहा है। उसकी नींद उड़ी हुई है। इस बीच अब इस मामले में यूएन की एंट्री हो गई है। यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बातचीत की।

यूएन महासचिव ने फोन पर की बात

पाक पीएम से बातचीत के दौरान गुटेरेस ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जताई। उन्होंने दोनों देशों को टकराव की स्थिति से बचने के लिए कहा है। गुटेरेस के प्रवक्ता ने बताया कि महासचिव ने भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से फोन पर बात की। महासचिव ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि महासचिव ने दोनों देशों को टकराव की स्थिति से बचना जरूरी बताया। इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने मौजूदा तनाव को कम करने के लिए किसी भी प्रयास में मदद देने की इच्छा जताई।

---विज्ञापन---

जयशंकर ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस बातचीत के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से बातचीत हुई। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, जिसकी हम सराहना करते हैं। घटना की जवाबदेही तय करने की सहमति बनी है। इस हमले के साजिशकर्ताओं, समर्थकों और दोषियों को कठघरे में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः भारत के ‘दुश्मन’ TRF के बचाव में उतरा पाकिस्तान, कहा- पहलगाम आतंकी हमले में हाथ के सबूत दें

पहलगाम हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं

यूएन महासचिव से बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के शामिल होने के आरोपों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही शरीफ ने कहा कि यूएन जम्मू-कश्मीर विवाद को यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के अनुरूप सुलझाने में भूमिका निभाए। इसके बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि आज यूएन महासचिव गुटेरेस से फोन पर बातचीत हुई। हम हर प्रारूप में आतंकवाद की निंदा करते हैं भारत के आरोपों को खारिज करते हैं। इसके साथ ही पहलगाम घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।

ये भी पढ़ेंःपहलगाम हमले से 4 दिन पहले के मिले सुराग, बच्ची की रील में दिखे संदिग्ध आतंकी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 30, 2025 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें