नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस तीन दिनों से भारत दौरे पर मुंबई पहुंच चुके हैं। गुटेरेस देर रात मुंबई पहुंचे। जहां राजदूत रुचिरा कंबोज ने स्वागत उनका किया। आपको बता दें जनवरी में शुरू हुए उनके दूसरे कार्यकाल के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। उन्होंने इससे पहले शीर्ष कार्यालय में अपने पहले कार्यकाल के दौरान अक्टूबर 2018 में देश का दौरा किया था।
अभी पढ़ें – कल भारत पहुंचेंगे संयुक्त राष्ट्र प्रमुख, 26/11 के पीड़ितों को देंगे श्रद्धांजलि
विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख 18 से 20 सितंबर तक भारत की यात्रा पर होंगे। साथ ही इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करेंगे।
UN Secretary-General Antonio Guterres will commence his visit by paying tributes to the victims of the 26/11 terror attacks at the Taj Mahal Palace Hotel in Mumbai. He will also address at IIT Mumbai on India@75: UN-India Partnership: Strengthening South-South Cooperation.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 18, 2022
एंटोनियो गुटेरेस आज मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही वह आईआईटी मुंबई में ‘भारत के 75 साल: संयुक्त राष्ट्र- भारत साझेदारी: दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करना’ विषय पर संबोधन देंगे।
अभी पढ़ें – UN में फिर नापाक पाकिस्तान के सपोर्ट में आया चालबाज चीन, भारत-अमेरिका के रास्ते में अटकाया रोड़ा
एंटोनियो गुटेरेस 20 अक्तूबर को गुजरात जाएंगे। जहां वो केवड़िया में एकता नगर में मिशन लाइफ पुस्तिका, लोगो और उसकी टैगलाइन के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी उनके साथ रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि इसके अलावा वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंचकर सरदार पटेल को नमन भी कर सकते हैं। यहां वह मोढ़ेरा का भी दौरा कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें