UK on S Jaishankar Security Breach: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर की लंदन यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को लेकर ब्रिटेन (UK) के विदेश मंत्रालय ने इसकी निंदा की है। ब्रिटेन ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है। बता दें कि जयशंकर लंदन के चैथम हाउस में थिंक टैंक के एक कार्यक्रम के बाद जैसे ही अपनी कार की तरफ बढ़े तो वहां पहले से विरोध कर रहे खालिस्तानी प्रदर्शनकारी उन्हें देखकर नारेबाजी करने लगे। खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया, जबकि अन्य ने भारत विरोधी नारे लगाए। इसी दौरान एक शख्स उनकी कार की तरफ दौड़ा और पुलिस अधिकारियों के सामने भारत के राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ दिया।
क्या कहा UK ने?
ब्रिटेन ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की लंदन में सुरक्षा चूक होने की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और चेतावनी दी है कि ‘डराने और धमकाने का कोई भी प्रयास अस्वीकार्य है’। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने कहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की और उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की। ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों को बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है। गुरुवार को जारी एफसीडीओ के बयान में कहा गया, हम विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान कल चैथम हाउस के बाहर हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हालांकि, ब्रिटेन शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों को डराने, धमकाने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’
भारत सरकार ने क्या कहा?
विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक को लेकर भारत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक की फुटेज देखी है। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं।’ रणधीर जायसवाल ने अलगाववादियों और चरमपंथियों पर निशाना साधते हुए ब्रिटेन की सरकार को भी अपने दायित्वों को निभाने को कहा। जायसवाल ने कहा, ‘हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह को पीले झंडे पकड़े और भारत एवं जयशंकर के खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाया गया है। विदेश मंत्री सड़क के दूसरी तरफ खड़े थे। जब जयशंकर जाने वाले थे, तो एक लंबा आदमी पुलिस की घेराबंदी तोड़कर जयशंकर के काफिले की ओर भागने की कोशिश करता हुआ दिखाई दिया। वह आदमी काफिले के सामने खड़ा हो गया और उसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
#WATCH | London, UK | Pro-Khalistan supporters staged a protest outside the venue where EAM Dr S Jaishankar participated in a discussion held by Chatham House pic.twitter.com/ISVMZa3DdT
— ANI (@ANI) March 6, 2025
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि खालिस्तानी समर्थकों द्वारा सुरक्षा भंग करने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले मार्च 2023 में, खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग पर राष्ट्रीय ध्वज उतार दिया था, जिस पर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी। घटना के बाद भारत ने दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया था और मिशन में सुरक्षा चूक पर स्पष्टीकरण मांगा था।