---विज्ञापन---

Turkey Syria Earthquake Updates: तुर्की-सीरिया में मृतकों और घायलों की संख्या 1 लाख के पार, मदद लेकर सीरिया पहुंची UN की टीम

Turkey Syria Earthquake Updates: तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हालात खराब होते जा रहे हैं। तुर्किये में 6 फरवरी को तड़के सुबह भूकंप आया था। दोनों देशों में अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, तुर्किये में 14 हजार 351 लोगों की जान जा चुकी है। घायलों की संख्या […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 10, 2023 12:56
Share :

Turkey Syria Earthquake Updates: तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हालात खराब होते जा रहे हैं। तुर्किये में 6 फरवरी को तड़के सुबह भूकंप आया था। दोनों देशों में अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, तुर्किये में 14 हजार 351 लोगों की जान जा चुकी है। घायलों की संख्या 78 हजार के करीब पहुंच गई है। भूकंप से प्रभवित लोगों की मदद के लिए 95 से ज्यादा देश आगे आए हैं।

सीरिया में अब तक 3 हजार 162 लोगाें के मारे जाने की खबर है। भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये में दो एनडीआरएफ की टीमें भेजी है। इस बीच भारतीय बचाव दल ने नूरदागी शहर में 6 साल की बच्ची को बचाया है। तुर्किये में भूकंप के साथ मौसम भी साथ नहीं दे रहा है। कई शहरों में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। लोग स्वंय को गर्म रखने के लिए पार्क में रखी बेंचों को जला रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  जोधपुर में जिम्नास्ट प्लेयर 18वें फ्लोर से नीचे गिरी, सिर फटने से मौत, आया दर्दनाक CCTV

फोटो से समझिए, वहां के हालात

---विज्ञापन---

Turkiye Syria

Turkiye Syria

भूकंप के बाद पहली बार मदद लेकर सीरिया पहुंची UN की टीम

राहत सामग्री लेकर यूएन की रेस्क्यू टीम पहली बार गुरुवार को सीरिया पहुंची। 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद सड़कें बंद होने के कारण यूएन की टीम यहां नहीं पहुंच पाई थी। UN का कहना  कि बर्फबारी और बारिश के कारण भूकंप से प्रभावित दोनों ही देशों में बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। इमरजेंसी सर्विसेज की टीमों को रेस्क्यू में काफी दिक्कत हो रही है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 10, 2023 09:06 AM
संबंधित खबरें