---विज्ञापन---

देश

ट्रंप के 50% टैरिफ से 10000000 लोगों के रोजगार पर गहराया संकट, स्टालिन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

डोनाल्ड ट्रंप का 50% टैरिफ भारत के तमिलनाडु राज्य को सबसे ज्यादा प्रभाविता करेगा। इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 16, 2025 23:21
Donald Trump Tariff, MK Stalin, Tamilnadu, Tariff, Trump Tariff, Tariff on India, Chief Minister MK Stalin, डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ, एमके स्टालिन, तमिलनाडु, टैरिफ, ट्रंप टैरिफ, भारत पर टैरिफ, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
ट्रंप के टैरिफ का तमिलनाडु पर सबसे ज्यादा असर।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है। इस टैरिफ का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु राज्य पर पड़ेगा। राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में इस टैरिफ का असर तमिलनाडु पर सबसे ज्यादा होगा क्योंकि उनके यहां से अमेरिकी बाजार में सबसे ज्यादा निर्यात होता है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिकी टैरिफ 25% से बढ़कर 50% हो गया है। इस टैरिफ की वजह से तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। अमेरिकी टैरिफ की वजह से कपड़ा, चमड़ा, ऑटो, मशीनरी और अन्य क्षेत्रों में लाखों नौकरियां खतरे में हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस सकंट से निटपने के लिए जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के टैरिफ की वजह से 75 लाख लोगों का रोजगार प्रभाविता हो सकता है। इसके अलावा 30 लाख नौकरियों पर संकट गहरा सकता है। सीएम ने इसे लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इस टैरिफ से करीब 10000000 लोग प्रभावित हाेंगे।

ये भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच बड़ा खुलासा, ICRIER ने बताया भारत को कैसे और कितना होगा नुकसान?

---विज्ञापन---

52.1 अरब डॉलर के निर्यात का 31 प्रतिशत जाता है अमेरिका

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु के 52.1 अरब डॉलर के निर्यात का 31 प्रतिशत अमेरिका को जाता है, जो भारत के कुल निर्यात के 20 प्रतिशत से कहीं अधिक है। तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था कपड़ा, परिधान, मशीनरी, ऑटो पार्ट्स, चमड़ा, समुद्री उत्पाद और रसायन जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों पर निर्भर है। इन क्षेत्रों में टैरिफ बढ़ाने से बड़े पैमाने पर छंटनी का खतरा है। खासकर भारत के कपड़ा निर्यात में 28 प्रतिशत का योगदान देता है। अगर टैरिफ बढ़ता है तो राज्य में रोजगार और नौकरियों पर बड़ा संकट आ सकता है।

ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ पर अब RSS हुआ एक्टिव, दिल्ली में 2 दिन बैठक; बनेगी रणनीति

केंद्र से मांगा राहत पैकेज

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र से एक व्यापक राहत पैकेज की मांग की है, जिसमें मानव निर्मित रेशे की मूल्य श्रृंखला में उलटे शुल्क ढांचे को ठीक करना, सभी प्रकार के कपास पर आयात शुल्क में छूट, आपातकालीन ऋण गारंटी योजना के तहत संपार्श्विक-मुक्त ऋण, ब्याज सब्सिडी और रियायती अवधि शामिल है।

ये भी पढ़ें: ट्रंप और पुतिन की मुलाकात का भारत ने किया स्वागत, यूक्रेन से संघर्ष जल्द हो खत्म

रोडटेप स्कीम लाभ को बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया जाए

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रोडटेप स्कीम लाभ को बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया जाए। साथ ही ब्राजील की तर्ज पर कर छूट और ऋण जैसे उपायों पर केंद्र सरकार को तरजीह देने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस टैरिफ का तोड़ निकाले। अगर केंद्र सरकार जल्द ही इस पर कोई एक्शन नहीं लेती है तो राज्य की हालत खराब हो सकती है।

First published on: Aug 16, 2025 03:52 PM

संबंधित खबरें