---विज्ञापन---

देशभर में बढ़ते दामों के बीच त्रिपुरा सरकार का बड़ा एलान, बेहद सस्ते दाम पर मिलेगा प्याज

Tripura government reopened fair price shops : देशभर में प्याज के बढ़ते दामों के बीच राज्य के लोगों को राहत देने के लिए त्रिपुरा सरकार ने बड़ा एलान किया है। अब राज्य के लोग बेहद कम दाम पर प्याज खरीद सकते हैं।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 3, 2023 22:29
Share :

Tripura government reopened fair price shops: त्रिपुरा सरकार ने राज्य में प्याज की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार को उचित मूल्य की दुकानें फिर से खोल दी हैं। बता दें कि त्रिपुरा में पिछले कुछ हफ्तों में प्याज की कीमतें 30 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। पत्रकारों से बात करते हुए, सदर सबडिवीजन में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगरतला शहर के महाराजगंज बाजार में प्याज के लिए उचित मूल्य की दुकानें खोली गईं, जहां पर 55 रुपये प्रति किलो और पांच किलो से ज्यादा प्याज खरीदने वाले 51 प्रति किलो के हिसाब से प्याज खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- MP Assembly Election: ‘झूठ बोले काला कौआ काटे…’, सिंधिया ने कांग्रेस के लिए खुद को क्यों बताया काला कौआ ?

---विज्ञापन---

महंगाई पर लगेगी लगाम

प्याज की कीमतों में वृद्धि के बारे में बताते हुए, अधिकारी ने बताया कि प्याज में उचित मूल्य की शुरुआत स्थानीय बाजार समिति द्वारा शुरू की गई थी। अन्य बाजारों में भी इसी तरह के आउटलेट खोले जा रहे हैं। उनका कहना है कि हमें उम्मीद है कि इससे महंगाई पर लगाम लगेगी। अधिकारी का कहना है कि प्याज राज्य के बाहर से खरीदा जाता है और नासिक जैसे मूल बाजारों में कीमतों में वृद्धि के कारण यहां भी वृद्धि होती है।

उन्होंने आगे कहा कि अवैध रूप से प्याज की जमाखोरी करने वाले या सरकारी रेट से अधिक कीमत वसूलने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, वहीं स्थिति सामान्य होने तक मूल्य प्रतिबंध और उचित मूल्य की दुकानें जारी रहेंगी।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 03, 2023 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें