Trinamool Congress leaders Abhishek Banerjee And 30 others detained by Delhi police: दिल्ली पुलिस ने कृषि भवन में धरने पर बैठे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत 30 नेताओं को हिरासत में लिया है। ये सभी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात न होने पर कृषि भवन में ही धरने पर बैठे थे। पुलिस ने जबरन इन्हें वहां से हटाया है। जिसके बाद पुलिस सभी को वैन में बिठाकर ले गई। तृणमूल कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि नेताओं को पुलिस ने घसीटा है।
पार्टी ने कहा कि महासचिव अभिषेक बनर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 30 नेताओं को दिल्ली में कृषि भवन के अंदर उनके विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। पार्टी सदस्यों द्वारा साझा किए गए वीडियो में सांसद महुआ मोइत्रा सहित नेताओं को पुलिस द्वारा कृषि भवन से घसीटते हुए दिखाया गया है।
.@BJP4India-led Central Government's ANTI-PEOPLE face EXPOSED, yet again!
Shri @abhishekaitc was peacefully prostesting at #KrishiBhawan to demand immediate release of MGNREGA and Awas Yojana funds, but the Delhi Police, following their masters' orders, manhandled and detained… pic.twitter.com/XFPaA5zMrm
---विज्ञापन---— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) October 3, 2023
पहले राजघाट पर शुरू किया था धरना
अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी प्रतिनिधिमंडल जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक शामिल हैं, सोमवार से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने मनरेगा की धनराशि जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पर धरना शुरू किया।
प्रतिनिधिमंडल विरोध प्रदर्शन करने के लिए 49 बसों से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा था। टीमएसी नेताओं का दावा है कि राज्यमंत्री ने यह कहते हुए मिलने से मना कर दिया कि वह पांच से ज्यादा प्रतिनिधियों से मुलाकात नहीं करेंगी। इसके बाद टीमएसी नेताओं ने बिना मिले वहां से जाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और मंत्रालय से बाहर निकाल दिया।
❌Wrongful Detention
❌Brutal Manhandling
❌Suppression of voices
PM @narendramodi, these tactics won’t work.
YOU CANNOT STOP US! #KrishiBhawan pic.twitter.com/qYidV7YtCZ
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) October 3, 2023
अभिषेक ने कहा- 90 मिनट इंतजार के बाद मंत्री ने मिलने से किया मना
हिरासत में लिए जाने से पहले टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आज शाम 6 बजे हमारा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने का कार्यक्रम था, हमने 90 मिनट तक इंतजार किया। जिसके बाद हमें बताया गया कि वह हमसे नहीं मिल पाएंगी। आज शाम 4 बजे सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात हुई लेकिन हमें यहीं इंतजार कराया गया। अगर वह हमसे नहीं मिलना चाहती तो ठीक है, लेकिन हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे, यहीं बैठे रहेंगे।
यह भी पढ़ें: पागल ने कुत्ते ने काटा है जो, KTR ने साधा PM मोदी पर निशाना, KCR के NDA में शामिल होने के दावे को किया खारिज