Train Cancelled: भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। बहुत से लोगों के आने जाने का एकमात्र सहारा ट्रेन ही है। पिछले कुछ दिनों से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है, जिसकी वजह से लोगों का सफर प्रभावित हो रहा है। फरवरी के महीने में दर्जनों ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। दरअसल, रेलवे ने कई कारणों के चलते इन ट्रेनों को 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा आद्रा मंडल में निर्माण के काम के चलते भी कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इन रूट्स पर 9 फरवरी तक कई ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। अगर इस महीने सफर का प्लान बना रहे हैं, तो पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें।
कौन सी ट्रेनों को किया गया कैंसिल?
ट्रेन संख्या- 12355, अर्चना एक्सप्रेस, 8, 11, 15, 18, 22, 24 फरवरी तक के लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 12356, अर्चना एक्सप्रेस, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 25 फरवरी तक लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 22317, सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस, 24 फरवरी तक के लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 22318, जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस, 26 फरवरी के लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 15655, कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 9, 16, 23 फरवरी तक के लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 15656, माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस, 5, 12, 19, 26 फरवरी तक के लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 12469, कानपुर-जम्मू एक्सप्रेस, 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 फरवरी के लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 12470, जम्मू-कानपुर एक्सप्रेस, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 फरवरी तक के लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 12491, बरौनी-जम्मू मोरध्वज एक्सप्रेस, 9, 16, 23 फरवरी तक के लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 12492, जम्मू-बरौनी मोरध्वज एक्सप्रेस, 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 14611, गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए रद्द
ट्रेन संख्या- 14612, वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस, 6, 13, 20 और 27 फरवरी तक के लिए रद्द
ये भी पढ़ें: फ्लाइट में नारियल ले जाने पर रोक, एयरपोर्ट पर न करें ये गलती, जानें वजह
9 फरवरी तक कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या- 8035/18036, खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 18602/18601, हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 18114, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 18113, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 18019/18020, झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें: IRCTC: फटाफट कैसे बुक करें ट्रेन टिकट? रेलवे के इस ऐप से यात्रियों का बचेगा समय