Sabarmati Express Derail in Kanpur: उत्तरप्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस डिरेल हो गई। 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि कुछ यात्री घायल हुए हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा देर रात 2 बजकर 45 मिनट कानपुर शहर से 11 किमी. दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। इस बीच कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। वहीं कानपुर से बुंदेलखंड जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 3 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 01823/01824 (झांसी-लखनऊ)
- 11109 (झांसी-लखनऊ )
- 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
- 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी)
- 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
- 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड)
साबरमती एक्सप्रेस के कानपुर के निकट अवपथन के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन या निरस्तीकरण किया गया है। pic.twitter.com/I3bO5jWmkU
— North Central Railway (@CPRONCR) August 17, 2024
---विज्ञापन---
वहीं 3 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जिसकी सूची इस प्रकार है।
1. 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
2. 22537(गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
3. 20104(गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) परिवर्तित मार्ग कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
ये भी पढ़ेंः एक और भीषण ट्रेन हादसा, यात्रियों में मची चीख पुकार; पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस
सिलीगुड़ी में डिरेल हुई मालगाड़ी
साबरमती एक्सप्रेस के अलावा सिलीगुड़ी रंगा पानी इलाके में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी ईंधन लेकर जा रही थी। रेल मंत्रालय के अनुसार हादसा एक प्राइवेट यार्ड में हुआ। रेल मंत्रालय का इससे कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी रंगा पानी में 15 दिन पहले एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। यह वही क्षेत्र हैं जहां 2 महीने में 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रसत हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंःसाबरमती ट्रेन हादसे की असली वजह आई सामने; 25 डिब्बे पटरी से उतरे, जानें क्या बोले अधिकारी?