---विज्ञापन---

Train Accident: पटरी से उतरे 11 डिब्बे, 30 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल; गाजियाबाद से काजीपेट जा रही थी मालगाड़ी

Train Accident News: गाजियाबाद से काजीपेट जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हुई है। ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। सारा माल और डिब्बे पटरी के आस-पास बिखरे हैं, जिस वजह से रेलवे को इस रूट पर दौड़ने वाली ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 13, 2024 09:45
Share :
Goods Train Derail
डिब्बे पलटने से सारा माल पटरियों पर बिखर गया।

Train Accident in Telangana: तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले में आज एक ट्रेन हादसा हुआ। राघवपुरम और रामगुंडम के बीच रेल ट्रैक से एक मालगाड़ी उतर गई। 44 वैगन वाली इस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गई। यह ट्रेन लौह अयस्क लेकर गाजियाबाद से काजीपेट जा रही थी। हादसा बीती रात हुए, जिसके बारे में आज सुबह जानकारी सामने आई। ट्रेन पटरी से उतरने के कारण रेल रूट बाधित हुआ है, इसलिए रेलवे ने रूट पर दौड़ने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। दिल्ली और चेन्नई के बीच रेल यातायात खासतौर पर प्रभावित हुआ है। हादसे के कारण सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें और अन्य मालगाड़ियां भी ट्रैक पर फंसी रहीं। यह जानकारी दक्षिण मध्य रेलवे PRO ने दी।

 

---विज्ञापन---

रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची

हादसे की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर, रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीमें भी हादसास्थल पर पहुंची। रेल कर्मियों ने पटरी से क्षतिग्रस्त डिब्बों और माल को हटाने का काम शुरू कर दिया है। रेलवे के इंजीनियरों ने ट्रेन डिरेल होने के कारणों की जांच की। रेलवे प्रशासन का कहना है कि हादसे की जांच करके रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जाएगी, क्योंकि मालगाड़ी हादसे का शिकार होती है तो बड़े पैमाने पर रेल यातायात प्रभावित होता है। पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को इधर-उधर जाने में परेशानी होती है। इस तरह के हादसे रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस हादसे के कारण पता लगाकर मालगाड़ियों को और सुरक्षित बनाया जाएगा, ताकि उनके कारण लोगों को सफर करने में परेशानी न हो।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 13, 2024 09:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें