---विज्ञापन---

देश

Budgam Accident: बडगाम में बच्ची समेत 4 लोगों की हादसे में मौत, CM उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला ने जताया शोक

Budgam Accident: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार रात स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन और डंपर ट्रक के बीच टक्कर में 10 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. पढ़ें कश्मीर से पत्रकार आसिफ सुहास की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 16, 2025 07:35
Budgam Accident

Budgam Accident: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक डंपर और सूमो यात्री वाहन के बीच हुई दर्दनाक टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में एक 10 वर्षीय बच्ची भी शामिल है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. प्रत्यक्षदर्शी अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मृतकों में दस वर्षीय ज़ैनब भी शामिल

मृतकों में महवारा निवासी दस वर्षीय ज़ैनब भी शामिल है, जिसकी मौत से पूरा इलाका गमगीन है. उसके पिता निसार अहमद राथर और दो अन्य रिश्तेदार बशीर अहमद राथर और खातून भी इस दुर्घटना में मारे गए, जिससे परिवार शोक में डूब गया. हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच को एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है, जबकि दो का बडगाम ज़िला अस्पताल में इलाज जारी है.

---विज्ञापन---

घटना को लेकर क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और इमरजेंसी सेवाओं के पहुंचने से पहले ही क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों को निकालना शुरू कर दिया. क्षतिग्रस्त वाहनों और बचाव कार्यों के कारण सड़क कुछ देर तक अवरुद्ध रही. इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उपराष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम में हुए इस दुखद सड़क हादसे पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

---विज्ञापन---

First published on: Nov 16, 2025 06:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.