Budgam Accident: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक डंपर और सूमो यात्री वाहन के बीच हुई दर्दनाक टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में एक 10 वर्षीय बच्ची भी शामिल है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. प्रत्यक्षदर्शी अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मृतकों में दस वर्षीय ज़ैनब भी शामिल
मृतकों में महवारा निवासी दस वर्षीय ज़ैनब भी शामिल है, जिसकी मौत से पूरा इलाका गमगीन है. उसके पिता निसार अहमद राथर और दो अन्य रिश्तेदार बशीर अहमद राथर और खातून भी इस दुर्घटना में मारे गए, जिससे परिवार शोक में डूब गया. हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच को एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है, जबकि दो का बडगाम ज़िला अस्पताल में इलाज जारी है.
STORY | Four killed in car-truck collision in J-K's Budgam
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2025
At least four people died and five others sustained injuries when a sports utility vehicle collided with a dumper truck in Budgam district of Jammu and Kashmir on Saturday night, officials here said.
READ:… pic.twitter.com/RXTRIPqNf6
घटना को लेकर क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और इमरजेंसी सेवाओं के पहुंचने से पहले ही क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों को निकालना शुरू कर दिया. क्षतिग्रस्त वाहनों और बचाव कार्यों के कारण सड़क कुछ देर तक अवरुद्ध रही. इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उपराष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम में हुए इस दुखद सड़क हादसे पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.










