---विज्ञापन---

देश

न्यू ईयर पार्टी में ज्यादा हो गई ड्रिंक? इस शहर में है घर… तो सुरक्षित छोड़कर आएगी पुलिस

कुछ ही घटों बाद भारत में नए साल का आगाज होगा. नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. लोगों ने घरों में पार्टी और पब्स में भी पार्टी का पूरा इतंजाम कर लिया है. ऐसे में अक्सर ऐसी खबरें सामने आती हैं जहां लोगों को आफ्टर पार्टी नशा थोड़ा ज्यादा हो जाता है और उन्हें अपने घर पहुंचने में समस्या होती है. इसी समस्या को हल करने के लिए बेंगलुरु पुलिस एक नए इनिशिएटिव के साथ सामने आई है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 31, 2025 18:04

कुछ ही घटों बाद भारत में नए साल का आगाज होगा. नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. लोगों ने घरों में पार्टी और पब्स में भी पार्टी का पूरा इतंजाम कर लिया है. ऐसे में अक्सर ऐसी खबरें सामने आती हैं जहां लोगों को आफ्टर पार्टी नशा थोड़ा ज्यादा हो जाता है और उन्हें अपने घर पहुंचने में समस्या होती है. इसी समस्या को हल करने के लिए बेंगलुरु पुलिस एक नए इनिशिएटिव के साथ सामने आई है.

दरअसल, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के दौरान हादसों को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “बहुत ज़्यादा नशे में धुत” लोगों को उनके घरों तक छोड़ने का इंतजाम करेगी.

---विज्ञापन---

लोगों के आराम करने के लिए बनाई जगह

रिपोर्टर्स से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने 15 ऐसी जगहें बनाई हैं जहां लोग तब तक आराम कर सकते हैं जब तक उनका नशा उतर न जाए. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि शराब पीने वाले हर व्यक्ति को घर नहीं छोड़ा जाएगा.

---विज्ञापन---

उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ‘हम सभी को घर नहीं छोड़ेंगे. जो लोग ज़्यादा शराब पिए हुए हैं, जो चल नहीं पा रहे हैं, और जो बेहोश होने की हालत में पहुंच गए हैं, उन्हें ले जाया जाएगा. हमने 15 जगहों पर आराम करने की जगहें बनाई हैं. उन्हें वहां तब तक रखा जाएगा जब तक नशा उतर नहीं जाता और फिर उन्हें वापस भेज दिया जाएगा.’

बेंगलुरु पुलिस देगी ड्रॉप फैसिलिटी

परमेश्वर ने बताया कि सार्वजनिक तौर पर नशे की घटनाएं बेंगलुरु, मैसूरु, हुबली, बेलगावी और मंगलुरु में सबसे आम हैं, जहां नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी भीड़ जमा होती है. बेंगलुरु पुलिस सेलिब्रेशन के दौरान ड्रॉप फैसिलिटी देगी.

महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि खास एहतियाती कदम उठाए गए हैं. ‘खासकर महिलाओं के मामले में, यह कहना मुश्किल है कि उस समय वे किस हालत में होंगी. कुछ बेहोशी की हालत में हो सकती हैं. उस पल कुछ भी हो सकता है. इसीलिए हमने इंतजाम किए हैं और एहतियाती कदम उठाए हैं. हमें यह पक्का करना होगा कि दूसरे लोग हालात का गलत फायदा न उठाएं. इसी वजह से हमने सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है.’

ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में होगी कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि बार और पब को निर्देश जारी किए गए हैं, और सरकार भीड़भाड़ वाले इलाकों में धक्का-मुक्की से बचने के लिए भीड़ मैनेजमेंट पर पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरु जैसे शहरों में, बहुत से लोग राज्य के बाहर से आते हैं. जब बड़ी भीड़ इकट्ठा होती है, तो अराजकता हो सकती है. इसीलिए हम ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं.’

ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों पर, गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस ने 160 चेकिंग पॉइंट की पहचान की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों को कमांड सेंटर से जुड़े बॉडी कैमरे पहनने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘जब बड़ी भीड़ इकट्ठा होती है, तो हमें इसे हर एंगल से देखना होता है, यहां तक ​​कि आतंकवादी एंगल से भी. पुलिस उसी हिसाब से कार्रवाई करेगी, और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी.’

शहर में तैनात रहेंगी महिला स्क्वॉड

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या के लिए बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि 20,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को, जिनमें स्पेशल महिला स्क्वॉड भी शामिल हैं, पूरे शहर में तैनात किया गया है.

शिवकुमार ने कहा, ‘बेंगलुरु सुरक्षा और बिना किसी रुकावट के जश्न के साथ 2026 का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आधुनिक तकनीक भीड़ और ट्रैफिक पर नजर रखेगी, और असुरक्षित ड्राइविंग और दूसरे जोखिमों को रोकने के लिए उपाय किए गए हैं.’

First published on: Dec 31, 2025 06:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.