टोके गेको छिपकली की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में बहुत ज्यादा होती है, जो एक करोड़ से ज्यादा तक पहुंच सकती है। यह छिपकली कुछ एशियाई देशों में समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं। कुछ लोग मानते हैं कि टोके गेको के औषधीय गुण(Medicinal Properties) होते हैं, जिससे इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है।
11 टोके गेको छिपकलियां कीं जब्त
बता दें कि डिब्रगूढ़ में टोके गेको नाम की छिपकलियां कुछ ही क्षेत्रों में पाई जाती हैं। इस मामले में पुलिस को सूचना मिलते ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और 11 दुर्लभ छिपकलियां भी जब्त कीं। टोके गेको के निर्यात पर प्रतिबंध है क्योंकि उन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत सूचीबद्ध किया गया है। बता दें कि दोषी पाये जाने पर व्यक्तियों को अधिकतम 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा का प्रावधान है
60 लाख रुपये में बेचने की कर रहे थे कोशिश
भारत के दक्षिण-पूर्व एशिया के ग्रे मार्केट में इनकी काफी मांग है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान देबाशीष दोहुतिया (34), मानश दोहुतिया (28) और दीपांकर घरफलिया (40) के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे टोके गेको छिपकलियों को अरुणाचल प्रदेश से लाए थे और उनमें से प्रत्येक को 60 लाख रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि उन्होंने डिब्रूगढ़ में टोके गेको छिपकलियों की तस्करी के संबंध में एक सीक्रेट सूचना पर कार्रवाई की और एक मुख्य (एसटीएफ) की टीम बनी है।
STF टीम के मुताबिक
बता दें कि असम पुलिस ने एक स्टेटमेंट में कहा कि STF टीम के मुताबिक डिब्रूगढ़ जिला पुलिस की मदद से और वन्यजीव कानून आयोग, दक्षिण एशिया कार्यालय से करीबी परिचालन और खुफिया मदद के साथ मोहनबाड़ी क्षेत्र में एक जाल बिछाया था। इसके बाद टीम ने मोहनबाड़ी तिनियाली में सन फीस्ट ढाबा पर तीन संदिग्ध तस्करों को देखा। उनमें से दो रजिस्टर संख्या AS-23W-5506 वाली एक व्हाइट कार में आए और दूसरी रजिस्टर संख्या AS-06AF-0276 वाली टू व्हीलर बाइक में आया।
बयान में कहा कि तीनों व्यक्ति एक जगह इकट्ठा हुए और सन फीस्ट ढाबे के अन्दर चले गए, फिर कुछ देर बाद उनमें से एक व्यक्ति जो कार चला रहा था वह बाहर आया और कार से एक रेड कलर का बैग निकाला और ढाबे के अन्दर दोबारा से चला गया। उसी दौरान सूचना मिलते ही तुरन्त वहां पर एसटीएफ(STF) की टीम ढाबे पर पहुंची और तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। साथ में उनके पास जो रेड कलर का बैग भी था वह भी जब्त कर लिया।