Today’s Latest News, 28 April 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 28 April 2023, Updates…
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलेंगे केजरीवाल
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को आम आदमी पार्टी की साथ मिला है। आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी आज जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों से मुलाकात करेंगे। वहीं, 29 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी धरना स्थल पर पहलवानों से मिलेंगे और बातचीत करेंगे।
AAP ministers Saurabh Bharadwaj and Atishi will meet the wrestlers protesting at Jantar Mantar today. On 29th April, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal will also meet and interact with wrestlers at the protest site.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 28, 2023
तमिलनाडु में भाजपा पदाधिकारी की हत्या मामले में 9 लोगों ने किया सरेंडर
तमिलनाडु: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भाजपा पदाधिकारी पीपीजी शंकर की हत्या के सिलसिले में नौ लोगों ने एग्मोर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि वल्लारपुरम गांव के पंचायत नेता और बीजेपी एससी/एसटी विंग के राज्य कोषाध्यक्ष पीपीजी शंकर को कल भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था।
Tamil Nadu | Nine people have surrendered in Egmore Metropolitan Magistrate's Court, in connection with BJP functionary PPG Shankar's murder, say police officials.
Vallarpuram village panchayat leader and BJP SC/ST Wing state treasurer, PPG Shankar was hacked to death by a mob… pic.twitter.com/9WsKdXfn75
— ANI (@ANI) April 28, 2023
सुदीप के बाद दर्शन भी करेंगे भाजपा के लिए चुनाव प्रचार
कन्नड़ एक्टर सुदीप किच्छा के बाद एक्टर दर्शन थुगुदीपा भी भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कर्नाटक के कोलार और बेंगलुरु ग्रामीण में दर्शन भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
Kannada actor Darshan Thoogudeepa to campaign for Bharatiya Janata Party in Kolar and Bengaluru Rural of Karnataka for upcoming elections.
(file photo) pic.twitter.com/AN4CNAeNCa
— ANI (@ANI) April 28, 2023
अतीक-अशरफ हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट में तीन सप्ताह बाद सुनवाई
पुलिस की मौजूदगी में अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट तीन सप्ताह के बाद सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि माफिया भाइयों अतीक और अशरफ को ले जा रही गाड़ी को सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने अदालत को बताया कि उन्होंने इस मामले को देखने के लिए एक आयोग नियुक्त किया है।
Supreme Court to hear after three weeks a petition seeking to constitute an independent expert committee under the chairmanship of a former SC judge to inquire into the killing of mafia brothers Atiq and Ashraf amid police presence.
— ANI (@ANI) April 28, 2023
बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में भारत सरकार के जल जीवन मिशन के खराब कार्यान्वयन पर केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि राज्य का एक बड़ा हिस्सा गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। हमारी राजनीति से प्रेरित नौकरशाही विशेष रूप से उच्च स्तर की नौकरशाही ग्रामीण गरीबों के प्रति अत्यधिक उदासीनता दिखा रही है, जिन्होंने ‘हर घर जल’ का सपना देखा था।
Suvendu Adhikari, Leader of Opposition in the West Bengal Assembly, writes to Union Minister of Jal Shakti Gajendra Singh Shekhawat over the poor implementation of GOI's Jal Jeevan Mission in the state
'"A large part of the state is reeling under a severe drinking water crisis.… pic.twitter.com/Plqz9dqsz5
— ANI (@ANI) April 28, 2023
जदयू से निष्कासित अजय आलोक भाजपा में शामिल
जद (यू) के पूर्व नेता अजय आलोक दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं जिसके मुखिया मोदी जी हैं। अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विज़न में हो सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।
दिल्ली: पूर्व जदयू (JDU) नेता अजय आलोक भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/ucONbOm2as
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
अजय आलोक ने कहा कि नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटीमार कहते हैं जो बिल्कुल सही है। उन्होंने ही 87 साल बाद जेल मैन्युअल में संशोधन किया था और यह क्लॉज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा…अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था इसलिए उन्होंने संशोधन किया।
जेपी नड्डा ने संबलपुर हिंसा की जांच के लिए बनाई चार सदस्यीय समिति
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हिंसा की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया।
BJP President JP Nadda constitutes a four-member inquiry committee to probe the violence during Hanuman Jayanti procession in Odisha's Sambalpur pic.twitter.com/I8zu7VcdtX
— ANI (@ANI) April 28, 2023
महाराष्ट्र: ठाणे में नाबालिग से गैंगरेप, किशोर समेत 4 गिरफ्तार
ठाणे में 15 साल की लड़की से कथित गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने एक किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोलसेवाडी थाने में आईपीसी की धारा 376(डी) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान साहिल राजभर, सुजल गावती, विजय बेरा और एक किशोर के रूप में हुई है।
और पढ़िए – Radio Connectivity: पीएम मोदी आज 91 एफएम ट्रांसमीटर का करेंगे उद्घाटन, जानें किन राज्यों को मिलेगा फायदा
Maharashtra | Police arrest four people including a juvenile for alleged gang-rape with a 15-year-old girl in Thane; Case registered in Kolsewadi police station under section 376(D) IPC and POCSO Act. The accused have been identified as Sahil Rajbhar, Sujal Gavti, Vijay Bera and… pic.twitter.com/NoVHHsp4Sb
— ANI (@ANI) April 28, 2023
मुंबई: एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामले में फैसला आज
एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामले में आज फैसला आ सकता है। मामले में पेशी के लिए अभिनेता सूरज पंचोली मुंबई में सीबीआई अदालत के लिए रवाना हुए। सूरज पंचोली पर जिया खान की आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। बता दें कि जिया खान ने 3 जून, 2013 को अपने घर में मृत पाई गई थी। जिया की मां राबिया खान ने कहा कि हमने तथ्यात्मक साक्ष्यों के आधार पर सच्चाई को सामने लाने में 10 साल लगा दिए हैं। अब सही निष्कर्ष निकालना अदालत पर निर्भर है।
#WATCH | Actor Sooraj Pancholi leaves for CBI court in Mumbai for a verdict in the suicide case of actor Jiah Khan, who was found dead in her suburban home on June 3, 2013. Sooraj Pancholi is accused of abetting the suicide of Jiah Khan. pic.twitter.com/9jaVBxLRxV
— ANI (@ANI) April 28, 2023
पंजाब: गुरदासपुर में घुस रहे पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ा
पंजाब: गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुस रहे एक ड्रोन को बीएसएफ जवानों ने खदेड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, गुरदासपुर सेक्टर में ड्रोन के एंट्री की आवाज सुनने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
A drone entering from the Pakistan side has been intercepted by troops in the Gurdaspur sector. On being fired, the drone returned to Pakistan. Search operation underway: BSF Punjab Frontier
— ANI (@ANI) April 28, 2023
बिहार: कटिहार में जदयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या
बिहार: जदयू नेता कैलाश महतो की कल कटिहार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र की है। वारदात के संबंध में कटिहार एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। करीब 4-5 राउंड फायरिंग की गई। आगे की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही दी जा सकती है।
Bihar | JD(U) leader Kailash Mahto was shot dead in Katihar yesterday. The incident took place in Katihar's Barari Police Station area. We have started an investigation and the accused will be arrested soon. Around 4-5 round of firing was done. Further details can only be given… pic.twitter.com/xx3NBcTa2p
— ANI (@ANI) April 28, 2023
नेपाल: दाहाकोट में देर रात लगे भूकंप के झटके
नेपाल: बाजुरा के दाहाकोट में देर रात एक के बाद एक भूकंप के दो झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 और 5.9 मापी गई। नेपाल के सुरखेत जिले के भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारी राजेश शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि पहला भूकंप रात 11:58 बजे (स्थानीय समय) पर आया, जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई, जबकि 1:30 बजे 5.9 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया।
Two earthquakes of magnitudes 4.8 and 5.9 on the Richter Scale with epicentres at Bajura’s Dahakot hit Nepal overnight: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) April 28, 2023
ऑपरेशन कावेरी: सूडान से निकला भारतीयों का 10वां जत्था
ऑपरेशन कावेरी: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि IAF C-130J विमान में सवार 135 यात्रियों के साथ निकाले गए लोगों का 10वां जत्था पोर्ट सूडान से जेद्दा के लिए रवाना हुआ।
"The 10th batch of evacuees with 135 passengers onboard IAF C-130J flight departs Port Sudan for Jeddah" tweets MEA spokesperson Arindam Bagchi#OperationKaveri
— ANI (@ANI) April 28, 2023
और पढ़िए – Today’s Latest News, 28 April 2023: कहां क्या हुआ? यहां पढ़िए लोकल और देश की हर छोटी-बड़ी जरूरी खबर
भोपाल: CM शिवराज बोले- ऑपरेशन कावेरी के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि सूडान में फंसे भारतीय सुरक्षित लौट रहे हैं और मध्य प्रदेश के 7 लोग भी सुरक्षित लौट आए हैं। मुझे विश्वास है कि हम विदेश मंत्री के प्रयासों से वहां बचे बाकी लोगों को सुरक्षित लाने में सफल होंगे।