Today’s Latest News, 26 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 26 May 2023, Updates…
उत्तराखंड: खटीमा में शारदा नदी में गिरी कार, पांच लोगों की मौत
खटीमा (उत्तराखंड): शारदा नदी में एक कार के गिरने से पांच लोगों की मौत हुई। पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने बताया, ” घटना में 3 बच्चे और 2 बालिग की मृत्यु हुई है। घटना की सूचना कल रात 11:30 बजे मिली जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को रेस्क्यू किया गया लेकिन जब उन्हें हम अस्पताल लेकर गए तो उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना के कारणों की जांच जारी है। परिवार वालों से पूछताछ भी की जा रही है।”
खटीमा (उत्तराखंड): शारदा नदी में एक कार के गिरने से पांच लोगों की मौत हुई।
पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने बताया, " घटना में 3 बच्चे और 2 बालिग की मृत्यु हुई है। घटना की सूचना कल रात 11:30 बजे मिली जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को रेस्क्यू किया गया लेकिन जब उन्हें हम… pic.twitter.com/mVUJc7xXua
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2023
टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस: तिहाड़ जेल के 80 पुलिस अधिकारियों का तबादला
टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। तिहाड़ जेल के 80 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है जिनमें 5 उपाधीक्षक, 9 सहायक अधीक्षक, 8 हेड वार्डन और 50 वार्डन शामिल हैं।
Tillu Tajpuria murder case | 80 police officials of Tihar Jail have been transferred including 5 Deputy Superintendents, 9 Assistant Superintendents, 8 Head Wardens and 50 Wardens: Tihar Officials
— ANI (@ANI) May 26, 2023
कुमारस्वामी बोले- हम कांग्रेस के गुलाम नहीं
बेंगलुरु: नए संसद भवन के उद्घाटन में भाग लेने के पूर्व पीएम देवेगौड़ा के फैसले पर सवाल उठने पर कुमारस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है। कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता ने कहा कि हम कांग्रेस के गुलाम नहीं हैं और अपना फैसला खुद लेंगे। हमें कांग्रेस को क्यों फॉलो करें?
#WATCH | Bengaluru: “We are not slaves of Congress and will take our own decision. Why do we need to follow Congress?“: Former Karnataka CM & JDS leader HD Kumaraswamy on Congress questioning former PM Deve Gowda’s decision to participate in the inauguration of the new Parliament… pic.twitter.com/0vXxEYYOyx
— ANI (@ANI) May 26, 2023
वहीं, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए… एचडी कुमारस्वामी को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, तब उनकी पार्टी ने देश के राष्ट्रपति के लिए मतदान का बहिष्कार किया था।
अमित शाह का ट्वीट, पूछा- कांग्रेस भारतीय परंपरा, संस्कृति से नफरत क्यों करती है?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय परंपराओं और संस्कृति से इतनी नफरत क्यों करती है? पंडित नेहरू को तमिलनाडु के एक पवित्र शैव मठ द्वारा भारत की स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में एक पवित्र ‘सेंगोल’ दिया गया था, लेकिन इसे ‘चलने की छड़ी’ के रूप में एक संग्रहालय में भेज दिया गया था… कांग्रेस को अपने व्यवहार पर विचार करने की जरूरत है।
"Why does the Congress party hate Indian traditions and culture so much? A sacred 'Sengol' was given to Pandit Nehru by a holy Saivite Mutt from Tamil Nadu to symbolize India’s freedom but it was banished to a museum as a ‘walking stick’…Congress is calling Adheenam’s history… pic.twitter.com/6RF87fb02E
— ANI (@ANI) May 26, 2023
केजरीवाल ने खड़गे और राहुल गांधी से मिलने का मांगा समय
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार द्वारा पारित अध्यादेश के खिलाफ संसद में कांग्रेस का समर्थन मांगने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है।
Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal has sought time to meet Congress president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi to seek Congress support in Parliament against the ordinance passed by the BJP government.
— ANI (@ANI) May 26, 2023
नए संसद भवन उद्घाटन मुद्दे पर संजय राउत ने पूछा- क्या ये भाजपा का इवेंट है?
विपक्षी दलों की ओर से नए संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे लेकिन उनके आमंत्रण पत्र में राष्ट्रपति का नाम ही नहीं है। कम से कम उन्हें आमंत्रित तो कीजिए।
राउत ने कहा कि भाजपा सरकार ने उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति को भी आमंत्रित नहीं किया है तो क्या ये एक पार्टी (बीजेपी) का कार्यक्रम है। इसके बारे में वो लोग कुछ नहीं बोल रहे। इस पर उन्हें जवाब देना चाहिए। विपक्ष का विरोध देश के सम्मान के लिए है।
#WATCH | Uddhav Thackeray faction leader Sanjay Raut speaks on the new Parliament building inauguration row, says, "This issue is a matter of respect for the President and the Constitution…No invitation is given to the President, not even to the former President, why? It’s not… pic.twitter.com/kWIOAtfRK5
— ANI (@ANI) May 26, 2023
मणिपुर में आज सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील
मणिपुर: 26 मई को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूर्वी और पश्चिमी मणिपुर में कर्फ्यू में ढील दी गई है। लोग अपने घरों से बाहर निकल सकते हैं, बशर्ते कि उन्हें आवश्यक वस्तुओं (दवाओं और खाद्य आपूर्ति सहित) को खरीदने के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी।
Manipur | Curfew relaxed in East and West Manipur from 5am to 12 noon on 26th May. People can move out of their residences subject to the condition that they will not be allowed to gather for any purpose other than to purchase essential items. including medicines and food… pic.twitter.com/PBRiZuO1uq
— ANI (@ANI) May 26, 2023
राहुल गांधी पासपोर्ट मामले में दोपहर एक बजे आएगा आदेश
राहुल गांधी को नया पासपोर्ट जारी करने के मामले में दिल्ली कोर्ट ने मामले पर फैसला सुरक्षित रखा है। दोपहर 1 बजे आदेश पारित किया जाएगा। बता दें कि सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने अपना डिप्लोमेटिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था।
नेशनल हेराल्ड मामले में नाम होने के कारण राहुल को साधारण पासपोर्ट के लिए कोर्ट के NOC की जरूरत है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी 31 मई को एक हफ्ते के लिए अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। वे न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। साथ ही कैलिफोर्निया की एक यूनिवर्सिटी के इवेंट में भी शामिल होंगे।
Rahul Gandhi's fresh passport matter | Delhi Court reserves order on the matter. Order will be passed at 1 pm.
(File pic) pic.twitter.com/i9ecW5dyDk
— ANI (@ANI) May 26, 2023
राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों से फैसले पर विचार करने की अपील की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन होने जा रहा है. कोई भी इसका राजनीतिकरण न करे, नई संसद लोकतंत्र का प्रतीक है और सभी भारतीयों की आकांक्षा है। संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला करने वाली सभी पार्टियों से मेरी अपील है कि वे अपने फैसले पर फिर से विचार करें।
#WATCH | The new building of the Parliament is going to be inaugurated on 28th May. No one should politicise this, the new Parliament is a symbol of democracy and the aspiration of all Indians. It is my appeal to all parties who have decided to boycott the inauguration of the… pic.twitter.com/gogvDIBfCv
— ANI (@ANI) May 26, 2023
नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर सकती है पंजाब सरकार
पंजाब सरकार कल होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर सकती है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब के हितों का ख्याल नहीं कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरोप लगाया है कि पिछली अगस्त की बैठक में भगवंत मान ने आरडीएफ, पराली और किसानों से संबंधित मुद्दों को उठाया था, जिस पर केंद्र सरकार ने कथित तौर पर कोई ध्यान नहीं दिया।
Punjab government likely to boycott the Niti Aayog meeting to be held tomorrow. Punjab CM Bhagwant Mann wrote a note alleging that the central government was not taking care of the interests of Punjab. In the last August meeting, CM had raised issues related to RDF, stubble and…
— ANI (@ANI) May 26, 2023
महाराष्ट्र: जलगांव में जुड़वा बच्चों का अनोखा मामला, दोनों स्वस्थ
महाराष्ट्र: जलगांव के एक अस्पताल में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जो आपस में जुड़े हैं। डॉ गौरव महाजन ने बताया, “कुल 3 बच्चे हैं। पहला बच्चा पेट के नीचे जुड़ा है और उसके 2 सिर हैं। दूसरा बच्चा पूरा अलग है। दोंनो बच्चे खतरे से बाहर हैं।”
गहलोत बोले- विपक्ष के पास मुद्दा नहीं, इसलिए कर रहे पेपर लीक का जिक्र
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक मामले को लेकर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि कई राज्य ऐसे हैं जहां पेपर लीक की घटनाएं होती रहती हैं। हमने राजस्थान में कानून बनाया और 200 लोगों को जेल भेजा। चूंकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह पेपर लीक की बात करने लगा है और उन्हें (उम्मीदवारों को) मुआवजा देने की बात कह रहा है. आप इसे क्या कहेंगे? क्या इसे बौद्धिक दिवालियापन नहीं कहेंगे?
#WATCH | There are many states where paper leak incidents happen. We made a law in Rajasthan and sent 200 people to jail. Since the opposition does not have any issue, it has started talking about the paper leak and is saying to give compensation to them (the candidates). What… pic.twitter.com/eKq4WiqO01
— ANI (@ANI) May 25, 2023
मुंबई: चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार
मुंबई: कस्तूरबा मार्ग थाना क्षेत्र में चोरी के संदेह में 29 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है।
#UPDATE | 5 people have been arrested by Mumbai's Kasturba police after a 29-year-old man was allegedly beaten to death by a group of people on suspicion of theft yesterday.
— ANI (@ANI) May 26, 2023
अमेरिका का रक्षा सचिव अगले सप्ताह करेंगे भारत का दौरा
संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन III अगले सप्ताह जापान, सिंगापुर, भारत और फ्रांस का दौरा करेंगे। सचिव ऑस्टिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली जाएंगे क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी का आधुनिकीकरण जारी रखे हुए हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें