---विज्ञापन---

देश

Today Weather Update: 199 मौतों के बाद भी नहीं थमी बारिश, भयंकर बाढ़ का खतरा, IMD ने दिया ये अपडेट

Today Weather Update: देश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। कई राज्यों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश में बारिश से बहुत लोगों की मौत हो चुकी है। मानसून के मौसम में हिमाचल में 200 के करीब लोगों की जान जा चुकी है।

Author Written By: Shabnaz Author Edited By : Shabnaz Updated: Aug 7, 2025 08:30
Today Weather Update
Photo Credit- News24GFX

Today Weather Update: मानसून के महीने में भारत के कई राज्यों में भारी तबाही देखी जा रही है। दो दिन पहले ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई। इसमें कई घर पानी के साथ ही बह गए, हर तरफ हाहाकार मच गया। अभी भी कहीं-कहीं पर तेज और हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में कई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इस मानसून में हिमाचल प्रदेश में जिन लोगों की बारिश और लैंडस्लाइड के चलते मौत हुई है, उसकी भी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जानिए आज आपके राज्य में मौसम कैसा रहेगा।

आज किन राज्यों में बारिश का अलर्ट?

मौसम विभाग ने 7 अगस्त को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आज से कई दिनों तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में ज्यादा बारिश हो सकती है। ज्यादातर राज्यों में बारिश का यह सिलसिला 12 अगस्त तक देखने को मिलेगा। 11 और 12 अगस्त को बारिश बाकी दिनों के मुकाबले तेज हो सकती है। यूपी में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भयंकर बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिन खूब बरसेंगे मानसून के बादल, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तराखंड में कैसे हैं हालात

उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों का अपडेट दिया है। जिन जिलों में बारिश होगी उनमें नैनीताल, उधमसिंहनगर, देहरादून, चंपावत और बागेश्वर में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हालात को देखते हुए केदारनाथ और मदमहेश्वर की यात्रा को भी दो दिनों के लिए रोक दिया गया है।

हिमाचल में अब तक कितनी मौतें?

मानसून के महीने में हिमाचल प्रदेश में कितनी मौतें हो चुकी हैं? इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया कि बारिश के कारण अब तक राज्य में करीब 199 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही 1905.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान भी हुआ है। सभी मौतों का कारण बारिश, लैंडस्लाइड और बादल फटना बताया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 6 दिन भयंकर बारिश का अलर्ट, 5 राज्यों के लिए भी चेतावनी, 10 अगस्त तक कहां-कैसा रहेगा मौसम?

First published on: Aug 07, 2025 08:23 AM

संबंधित खबरें