Today Weather Update: मानसून के महीने में भारत के कई राज्यों में भारी तबाही देखी जा रही है। दो दिन पहले ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई। इसमें कई घर पानी के साथ ही बह गए, हर तरफ हाहाकार मच गया। अभी भी कहीं-कहीं पर तेज और हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में कई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इस मानसून में हिमाचल प्रदेश में जिन लोगों की बारिश और लैंडस्लाइड के चलते मौत हुई है, उसकी भी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जानिए आज आपके राज्य में मौसम कैसा रहेगा।
आज किन राज्यों में बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग ने 7 अगस्त को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आज से कई दिनों तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में ज्यादा बारिश हो सकती है। ज्यादातर राज्यों में बारिश का यह सिलसिला 12 अगस्त तक देखने को मिलेगा। 11 और 12 अगस्त को बारिश बाकी दिनों के मुकाबले तेज हो सकती है। यूपी में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भयंकर बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिन खूब बरसेंगे मानसून के बादल, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
Weather forecast and Warning for Uttarakhand issued on 06.08.2025 pic.twitter.com/qd3KAL654O
---विज्ञापन---— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 6, 2025
उत्तराखंड में कैसे हैं हालात
उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों का अपडेट दिया है। जिन जिलों में बारिश होगी उनमें नैनीताल, उधमसिंहनगर, देहरादून, चंपावत और बागेश्वर में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हालात को देखते हुए केदारनाथ और मदमहेश्वर की यात्रा को भी दो दिनों के लिए रोक दिया गया है।
हिमाचल में अब तक कितनी मौतें?
मानसून के महीने में हिमाचल प्रदेश में कितनी मौतें हो चुकी हैं? इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया कि बारिश के कारण अब तक राज्य में करीब 199 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही 1905.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान भी हुआ है। सभी मौतों का कारण बारिश, लैंडस्लाइड और बादल फटना बताया गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 6 दिन भयंकर बारिश का अलर्ट, 5 राज्यों के लिए भी चेतावनी, 10 अगस्त तक कहां-कैसा रहेगा मौसम?