Today Headlines, 26 April 2023: खबर की शुरुआत देश की मौसम अपडेट से। मौसम विभाग ने कहा कि अगले सात दिनों के दौरान देश में लू की स्थिति रहने की संभावना नहीं है। 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तरी-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।
आईएमडी के मुताबिक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 25 से 27 अप्रैल और तमिलनाडु व केरल में अगले तीन-चार दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में 28 अप्रैल को कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल आज ये खबरें खास हैं…
यह भी पढ़ें: क्यों बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को नीतीश सरकार ने किया रिहा? मारे गए IAS अफसर की पत्नी ने बताई बड़ी वजह
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी बुधवार को गुजरात में सौराष्ट्र-तमिल संगम कार्यक्रम में शामिल होंगे। चेन्नई में संगम का लोगो, थीम गीत लॉन्च किया गया था।
दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई केस में दिल्ली हाईकोर्ट में मनीष सिसोदिया की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।
बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन बुधवार को सहरसा जेल जाएंगे। फिर गुरुवार को रिहा होंगे। उन्हें डीएम जी कृष्णैय्या हत्याकांड में उम्रकैद हुई थी।
दिल्ली में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 26 अप्रैल को मेयर का चुनाव होगा। 22 फरवरी को हुए पिछले चुनाव में आप की पार्षद शैली ओबरॉय ने जीत हासिल की थी।
वीवो अपनी एक्स 90 सीरीज को बुधवार को भारत में लॉन्च करेगा। Vivo X90 में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
आईपीएल में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम साढ़े सात बजे मैच होगा। यह मैच बेंगलुरु स्टेडियम में होगा।
यह भी पढ़ें: MI vs GT: मुंबई के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी गुजरात की टीम, देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड
आज का इतिहास
26 अप्रैल 1975 को सिक्किम को भारत गणराज्य में शामिल किया था और यह देश का 22वां राज्य बना था। इससे पहले 14 अप्रैल को राज्य में जनमत संग्रह कराया गया था और जनता ने भारतीय संघ में शामिल किए जाने के पक्ष में वोट किया था।
इसके अलावा 1962 में 26 अप्रैल को अमेरिकी अंतरिक्ष यान रेंजर-4 ने चांद की सतह पर कदम रखा था। यह पहला मौका था जब कोई यान चांद तक पहुंचा था। हालांकि तकनीकी खराबी के कारण इसका संपर्क पृथ्वी से टूट गया था और चांद की सतह का चित्र नहीं भेज सका था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें