Today Headlines, 11 July 2023: दिल्ली, हिमाचल समेत उत्तर भारत के सात राज्यों में बारिश की आफत जारी है। हिमाचल में सैलाब आया है। 72 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में यमुना खतरे के निशान को पार कर गई है। ऐसे में आज मंगलवार को सभी स्कूल बंद हैं। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को भोपाल के दौरे पर हैं। वे बीजेपी कार्यालय में चुनावी बैठक में हिस्सा लेंगे।
- मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू होगा। अगले दिन बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
- पाकिस्तान की आतंक रोधी अदालत ने आतंकी मामलों के संबंध में मंगलवार को पूर्व पीएम इमरान खान को तलब किया है।
- मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। वे विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।
आज का इतिहास
आज विश्व जनसंख्या दिवस है। 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई थी। इस बार 2023 में इसका थीम लैंगिक समानता की शक्ति को उजागर करना रखा गया है।
यह भी पढ़ें: विधायकों का फोन टैप करा रहे नीतीश कुमार, सुशील मोदी ने बिहार CM पर लगाए गंभीर आरोप