दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नई मुस्तफाबाद इलाके में 18 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला हुआ है, लेकिन आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। घायल युवती को परिजनों ने तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। पुलिस टीम ने हमला करने वाले 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपराध कबूल भी कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में छेड़छाड़ और आपत्तिजनक वीडियो मामले का आरोपी पायलट गिरफ्तार, कब-कहां और क्या हुआ था?