TMC blames Adhir Ranjan Choudhary : पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई। सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अब बड़ा सवाल उठता है कि दोनों पार्टियों की कलह के लिए कौन जिम्मेदार है? इसे लेकर टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने नाम बताया है।
टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन को काम करने नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी जिम्मेदार हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस और टीएमसी के बीच मनमुटाव है। उन्होंने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन के दो मुख्य विरोधी हैं- एक भाजपा है तो दूसरा अधीर रंजन चौधरी।
यह भी पढ़ें : I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से Mamata Banerjee का किनारा
"Adhir Ranjan sole reason for alliance not working in Bengal": TMC's Derek O' Brien
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/6HPWQYO7nA#TMC #adhirranjanchowdhury #MamataBanerjee #INDIAAlliance pic.twitter.com/kwr81GFhBc
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2024
भाजपा की भाषा बोलते हैं अधीर रंजन चौधरी
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी भाजपा की भाषा बोलते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इंडिया अलायंस के नहीं चलने के तीन कारण हैं- पहला- अधीर रंजन चौधरी, दूसरा- अधीर रंजन चौधरी और तीसरा भी अधीर रंजन चौधरी। इनकी वजह से ही राज्य में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और टीएमसी के बीच सहमति नहीं बन पाई।
यह भी पढ़ें : ममता ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का यूं ही नहीं किया ऐलान, ये हैं 5 वजहें
पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी
आपको बता दें कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि टीएमसी राज्य में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में मेरी कांग्रेस से कोई बात नहीं हुई। ममता के इस फैसले से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस ने गठबंधन की सहयोगी पार्टियों से कोई चर्चा नहीं की थी। इसी वजह से ममता बनर्जी नाराज चल रही हैं।