---विज्ञापन---

Time Traveller: वर्ष 3977 से लौटे शख्स के चौंकाने वाले खुलासे, बताया- कैसी होगी हमारी धरती

Time Traveller News: टाइम ट्रैवेलिंग या फिर टाइम मशीन को लेकर अजीबोगरीब दावे किए जाते रहे हैं। समय-समय पर तथाकथित तौर पर भविष्य से लौटे शख्स (टाइम ट्रैवलर) हैरान करने वाले दावे करते रहे हैं। इस बीच एक ट्राइम ट्रैवलर ने यह दावा करके सबसे चौंका दिया है कि वह वर्ष 6000 की तस्वीरें देख […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 10, 2023 14:09
Share :
Time Traveller:
Time Traveller:

Time Traveller News: टाइम ट्रैवेलिंग या फिर टाइम मशीन को लेकर अजीबोगरीब दावे किए जाते रहे हैं। समय-समय पर तथाकथित तौर पर भविष्य से लौटे शख्स (टाइम ट्रैवलर) हैरान करने वाले दावे करते रहे हैं। इस बीच एक ट्राइम ट्रैवलर ने यह दावा करके सबसे चौंका दिया है कि वह वर्ष 6000 की तस्वीरें देख लौटा है। पैरानॉर्मल और रहस्यमयी चीजों के एक्सपर्ट ApexTV पर ये वीडियो अपलोड किया गया है। उसने बताया है कि विकास के चलते हमारी धरती पूरी तरह बदली नजर आएगी। मतलब कि पूरी दुनिया अलग ही रूप में नजर आएगी।

बदल जाएगी तकनीक

वहीं मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रैवलर का दावा है कि वह टेक्नोलॉजी और बदलाव के बारे में बहुत कुछ जानता है। उसका कहना है कि वर्ष 6000 बाद हमारी जिंदगी में काफी कुछ बदल जाएगा। उसके दावे के अनुसार, भविष्य में टेक्नोलॉजी के साथ सामाजिक स्तर पर भी बहुत बड़ा बदलाव आ जाएगा।

एक्सपर्ट ApexTV पर अपलोड वीडियो के मुताबिक, कुछ भी साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, टाइम ट्रैवल की आवाज भी काफी अजीब है। इसके अलावा, वीडियो भी काफी ब्लर है। कुलमिलाकर इसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं है। इस अजीब वीडियो में शख्स ने दावा किया है कि वह वर्ष 1990 के दशक में बनाए गए एक सीक्रेट प्रोग्राम का हिस्सा रहा है, जो लोगों को भविष्य में भेजने के लिए बनाया गया था।

4000 वर्ष के अंदर बदल जाएगा सबकुछ

वहीं, टाइम ट्रैवलर के दावे के अनुसार, वर्ष 3977 के बाद लोग पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले युग में जिएंगे। यहां तकनीक दरअसल सरकार, दवाओं और मॉडर्न जिंदगी को बेहतर बना देगी। इसमें एक शहर की तस्वीर भी दिखाई दी, जो किसी वॉटर कलर पेंटिंग जैसी लग रही है। इसके अलावा भी कई चीजों के बारे में बताया गया है, लेकिन सारी बातें अस्पष्ट हैं।

 

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ेंगुजरात के मंत्री को पूजा के लिए पत्ते पर दी गई शराब, वह चरणामृत समझकर गटक गए

नहीं आएगा यकीन

इस टाइम ट्रैवलर का यह भी कहना है कि लोगों को उसकी बात पर यकीन नहीं आएगा। आज के समय में लोगों के ये बदलाव बकवास लगेंगे, लेकिन यह सच होगा। उसका कहना है कि उसने इस प्रयोग के दौरान अपने घनिष्ठ मित्र को पीछे ही छोड़ दिया है, जो अब कभी वापस नहीं आ सकता। उसका कहना है कि दोस्त ने भविष्य से लौटने की कोशिश की तो लेकिन लौट नहीं पाए। उसने बताया कि साल 2028 तक टाइम ट्रैवेल सामान्य सा ज्ञान हो जाएगा।

बता दें कि पिछले वर्ष भी एक टाइम ट्रैवलर ने भी कई चौंकाने वाले दावे किए थे। अपने यूट्यूब वीडियो में उसने दावा किया था कि वह 2047 से टाइम ट्रेवलिंग करके 2022 में आया है। इतना ही नहीं, उसने कई साक्ष्य भी अपने दावे में प्रस्तुत किए। उसने वीडियो भी शेयर किया था।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

 

 

First published on: Aug 10, 2023 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें