---विज्ञापन---

गुजरात के मंत्री को पूजा के लिए पत्ते पर दी गई शराब, वह चरणामृत समझकर गटक गए

Gujarat Minister Drinking Alcohol: गुजरात में एक राज्यमंत्री के आयोजन के दौरान गलतफहमी में शराब के सेवन का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। राज्य के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में पिछले दिनों आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह के अवसर पर कृषि मंत्री राघवजी पटेल गलती से शराब को […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 10, 2023 08:00
Share :
Gujarat Minister Drinking Alcohol
Gujarat Minister Drinking Alcohol

Gujarat Minister Drinking Alcohol: गुजरात में एक राज्यमंत्री के आयोजन के दौरान गलतफहमी में शराब के सेवन का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। राज्य के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में पिछले दिनों आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह के अवसर पर कृषि मंत्री राघवजी पटेल गलती से शराब को चरणामृत समझकर पी गए। उन्हें इस गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने सफाई भी दी कि यह सब अनजाने में हुआ और यह सच भी है, क्योंकि वह आदिवासी रीति-रिवाजों से अनजान थे।

लोग बोले मंत्री जी की गलती नहीं

हैरत की बात यह है कि उन्हें इस बात का अहसास तक नहीं हुआ कि वह शराब को चरणामृत समझकर पी गए हैं, क्योंकि उन्हें लगा कि शायद यह ‘द्रव प्रसाद’ कड़वा है। जब यह मामला सार्वजनिक हुआ तो मंत्री के साथ-साथ लोग भी हैरान हैं। वहीं, आयोजन में शामिल स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब अनजाने में हुआ और इसमें मंत्री जी की कोई गलती नहीं है। उधर, मंत्री का कहना है कि उन्हें आदिवासी परंपराओं और रीति-रिवाजों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। यहां के रीति-रिवाजों से अपरिचित मैं यहां पर पहली बार आया था।

---विज्ञापन---

आदिवासी रीति-रिवाजों से अनजान थे मंत्री

यहां पर बता दें कि पिछले दिनों नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। जानकारी सामने आ रही है कि समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे कृषि मंत्री राघवजी पटेल दरअसल आदिवासी रीति-रिवाजों से अनजान हैं और शराब को चरणामृत समझकर गटक गए।

हो गई गलतफहमी

स्थानीय लोगों का कहना है कि आदिवासी दिवस की पूजा में देशी शराब से धरती माता का अभिषेक करने की परंपरा  यहां पर वर्षों से है। ऐसे में रीति-रिवाजों के अनुसार, पूजा के दौरान एक बोतल में देसी शराब पत्ते में मंत्री समेत गणमान्य लोगों को आगे की पूजा विधि संपन्न करने के लिए दी गई थी। वहीं, आयोजन में मौजूद कृषि मंत्री राघवजी पटेल आदिवासी रीति-रिवाजों से अनजान होने की वजह से इसे चरणामृत समझकर पी गए।

शराब को करना था धरती माता को अर्पित

आयोजन में मौजूद स्थानीय शख्स का कहना है कि रीति रिवाजों के अनुसार, मंत्री जी को पत्ते में परोसी गई शराब को धरती माता को अर्पित करना था, लेकिन अनजान मंत्री जी इस पी गए, लेकिन तत्काल उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। इसमें मंत्री जी की कोई गलती नहीं है।

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 10, 2023 07:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें