राजौरी में आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की. मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कोटरांका थाना क्षेत्र के मंदिर गाला के ऊपर धेरी खातूनी इलाके में हुई. शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट (1920 घंटे) पर इलाके में 10 से 15 राउंड गोलियों की आवाज सुनी गई है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम पर फायरिंग की. पुलिस टीम उस समय इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी. फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया. 43 राजपूताना राइफल्स की टुकड़ी पहले से ही इस क्षेत्र में तैनात है जिसने तुरंत मोर्चा संभाल लिया.
यह भी पढ़ें- PM मोदी की कैबिनेट बैठक में रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, दिवाली और छठ पर चलेंगी 12000 स्पेशल ट्रेनें
इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन
वहीं, गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, चार आतंकी इलाके में घिरे होने की आशंका है. इलाके में भारी बर्फबारी और फिसलन भरी जमीन के कारण सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अतिरिक्त बलों को भी मौके पर भेजा गया है. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है. जिससे आतंकी भाग न सकें.










