Terrorist Attack Threat in Mumbai Jaipur: मुंबई और जयपुर पुलिस की धड़कनें उस वक्त बढ़ गईं, जब कंट्रोल रूम में आतंकी हमले की धमकी का कॉल पहुंचा। जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि हथियारों से लैस कुछ आतंकी मुंबई के डोंगरी इलाके में घूम रहे हैं।
फेक निकला कॉल
इस सूचना के मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने इसके बाद एक्शन शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन वहां जांच में पुलिस को कुछ नहीं मिला। दरअसल, ये कॉल फर्जी था। मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है।
जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
दूसरी ओर, राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी इसी तरह की कॉल मिली। यहां जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद सुरक्षा जांच एजेंसियों एक्शन शुरू कर दिया। उन्होंने एयरपोर्ट पर चप्पे-चप्पे की जांच की।
Jaipur airport gets bomb threat email, security on high alert
---विज्ञापन---Airport Police Station House Officer Mamta Meena said the threat was received on the official email of the airport. Nothing suspicious was found at the airport premises during the search. pic.twitter.com/yJrBftI2D2
— Aviator Nari 🇮🇳 ✈️ (@PoorvaForSky) February 16, 2024
ईमेल पर दी गई थी धमकी
पुलिस के अनुसार, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी एयरपोर्ट के आधिकारिक ईमेल पर दी गई। इसके बाद पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दी। बम डिस्पोजल स्क्वाड, श्वान स्क्वाड और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जरिए हवाई अड्डे पर जांच की गई। हालांकि इस दौरान हवाई अड्डा परिसर पर कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक, साइबर सेल की ओर से ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है।
इंडिगो की फ्लाइट में मिली थी बम होने की सूचना
आपको बता दें कि हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया था। चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-5188 में बम की सूचना मिली थी। यहां फ्लाइट के अंदर टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर धमकीभरा मैसेज मिला था। इस पेपर पर लिखा था कि मेरे बैग में बम है। अगर आप लोग मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे तो मारे जाएंगे। हालांकि जब विमान एयरपोर्ट पर उतरा तो उसकी जांच की गई, लेकिन यहां से कुछ नहीं मिला। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने दरभंगा से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट में भी बम की धमकी मिली थी।
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी कल राज्यसभा के लिए भरेंगी नामांकन, रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी